हाजीपुर: शराबबंदी वाले बिहार में बीते दिनों जहरीली शराब से पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. एक के बाद एक इतने लोगों की मौत के बाद विपक्ष ने सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) को घेरना शुरू कर दिया है. इधर, सत्ता पक्ष के नेता इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए के बड़े नेता रविशंकर प्रसाद (Ravishanker Prasad) सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे थे. मंदिर में रविशंकर प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.


सवालों से भागते आए नजर


इस दौरान उन्होंने भाषण भी दिया. वहीं, पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया. लेकिन बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर जैसे ही सवाल हुए तो रविशंकर प्रसाद भागते नजर आए. वहीं, एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हाजीपुर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) भी कुछ ऐसा ही करते नजर आए.


Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने गए युवक को गांव के दबंगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद बोले अब भागो, फिर पीछे से मार दी गोली


सम्राट चौधरी ने सवालों से किया किनारा


कार्यक्रम के बाद बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी पूरे तेवर में नजर आए. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर मिली चुनावी जीत से वे जोश में दिखे. विपक्ष को निशाने पर लेते हुए उन्होंने बयान भी दिया. लेकिन जैसे ही शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत को लेकर सवाल हुआ तो मंत्री भाग खड़े हुए. सवाल सुनते ही वे बिना कुछ बोले चलते बने. 


मुख्यमंत्री ने कही समीक्षा की बात


मालूम हो कि कानून के होने के बावजूद इतने लोगों की मौत के बाद सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले की समीक्षा करने की बात कही है.



यह भी पढ़ें -


OMG! सिवान में मिला 22 फीट का अजगर, लोगों ने कहा- यह तो बच्चे को भी निगल सकता है, देखें एक क्विंटल का सांप


Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा- विपक्ष के सुझावों पर विचार करेंगे, शराबबंदी नाकाम नहीं