पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को सूबे के पत्रकारों से हाथ जोड़कर अपील की है कि वे राज्य भर की जनता को फिर एक बार कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचाव को लेकर अलर्ट करना शुरू कर दें. साथ ही अभी जो मौसम है, उसमें भी लोगों को सतर्क रहने को लेकर जागरूक करें. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री (Janta Darbar) कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री ने फिर एक बार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की.


'जरा लोगों को अलर्ट करिएगा'


सीएम नीतीश ने पत्रकारों से हाथ जोड़ते हुए कहा, " मैं आग्रह करूंगा फिर से आप सबों से कि जरा लोगों को अलर्ट करिएगा. ई चौथा बार आने का चक्कर में है. ऐसे में आप सभी भी लोगों को अलर्ट कराइये. वहीं, अभी जिस तरह का मौसम हो गया है, उसमें भी एक-दो महीने के लिए लोगों को अलर्ट करें. बाकी राजनीतिक गतिविधियां तो होती ही रहेंगी. ये सब उतना महत्वपूर्ण नहीं है. लोग सुरक्षित और स्वस्थ रहें, ये ज्यादा जरूरी है."


मुख्यमंत्री ने कहा, " किसी को गड़बड़ी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए उन्हें अलर्ट करें. हम लोग तो काम कर ही रहे हैं. आप सभी भी लोगों को कॉन्शियस कर दें. ये बहुत जरूरी है. आप सभी ऐसा कर दीजिएगा ना तो लोग अलर्ट रहेंगे. नहीं तो लोगों को लगेगा कि अब तो कुछ नहीं है. लेकिन लोग सचेत रहें. ज्यादा ध्यान हमारा उसी के ऊपर है."


फिर से बढ़ रहे कोरोना के मरीज


मालूम हो कि फिर एक बार देश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में भी बीते कुछ दिनों में सामान्य से अधिक मरीज पाए गए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए लोगों को जागरूक रहने को कहा है. साथ ही गर्मी को लेकर भी अलर्ट रहने की अपील की है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: पति को शक था कि पत्नी का किसी और के साथ संबंध है... इसके बाद जो हुआ वो आपके रोंगटे खड़ा कर देगा


सियासत-ए-इफ्तार! तेजस्वी यादव के पोस्ट पर BJP और JDU ने बोला हमला तो RJD ने भी नहीं छोड़ा, पलटकर दिया ये जवाब