पटना: बिहार में नई सरकार की गठन के लगभग तीन महीने बाद मंगलवार को सीएम नीतीश के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. कल बीजेपी-जेडीयू के कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद सबको उनका विभाग सौंप दिया गया. ऐसे में बुधवार को सभी नए मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने का सिलसिला जारी है.
चपरासी से लेना पड़ा बुके
इसी क्रम में बिहार सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री और बीजेपी नेता जनक राम बुधवार को पदभार ग्रहण करने विभाग पहुंचे. लेकिन वहां जो हुआ अब उसकी हर तरह चर्चा हो रही है. दअरसल, पदभार ग्रहण करने पहुँचे मंत्री जनक राम को विभाग के प्रधान सचिव का इंतज़ार करना पड़ा. कुछ देर इंतजार करने के बाद अंत में उन्हें चपरासी से बुके लेकर मंत्री की कुर्सी पर बैठना पड़ा.
शाम चार बजे ग्रहण करना था पदभार
बता दें कि बीजेपी के कोटे से मंत्री बने जनक राम को शाम 4 बजे बतौर खान-भूतत्व मंत्री पदभार ग्रहण करना था. लेकिन प्रधान सचिव ऑफिस में मौजूद नहीं थे. लिहाज़ा कुछ देर इंतज़ार के बाद उन्होंने ऑफ़िस में खड़े चपरासी के हाथों बुके लिया और फिर विभाग की बागडोर संभाली.
सीएम नीतीश से करेंगे शिकायत
विभाग के प्रधान सचिव के इस रवैये से मंत्री जी काफी नाराज हुए. इस संबंध में एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा ये खिलवाड़ इस मंत्रालय में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अफसरशाही करने पर कार्रवाई होगी. इस घटना की मैं खुद नीतीश कुमार से शिकायत करूंगा.
यह भी पढ़ें -
शुभ मुहूर्त से पहले विभाग पहुंचे CM नीतीश के मंत्री, दरवाजे पर खड़े होकर किया इंतजार
बिहार में नए चेहरों को सामने लाकर BJP ने दिए बदलाव के संकेत, दिग्गज दरकिनार