पटना: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पटना में एक पार्क का नाम बदल दिया है जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है. कंकड़बाग स्थित एक पार्क का नाम पहले से कोकोनट पार्क था लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी मूर्ति लगाई गई थी और नाम अटल पार्क रखा गया था. अब फिर इसका नाम कोकोनट पार्क रखा गया है. सोमवार (21 अगस्त) को वन विभाग ने लोकार्पण कार्यक्रम रखा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.


नित्यानंद राय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदुस्तान और बिहारियों के दिल में हैं. पार्क का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम को धूमिल करना चाहते हैं. नाम बदल कर देखिए बिहार की जनता किस प्रकार से आप से पूछती है कि आपने कितना बड़ा अपराध किया है. यह बदलाव बड़ा बदलाव है. भारत रत्न हैं वो और नाम बदलना घोर आपत्तिजनक है. अगर नहीं रोका गया तो तेजस्वी यादव भी एक दिन नाम आपका नाम बदल देंगे. नीतीश कुमार से आग्रह है कि नाम नहीं बदला जाए. जो है वही रहने दिया जाए.


ललन सिंह के बयान पर क्या बोले नित्यानंद?


इस सवाल पर कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो वह आंबेडकर के संविधान का नाम हटाकर रख देंगे 'नरेंद्र मोदी संविधान'. इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि ललन सिंह को संविधान बिल्कुल समझ नहीं आता है. आंबेडकर के संविधान से नरेंद्र मोदी ने साढ़े नौ वर्षों में सही मायने में देश और समाज की सेवा की है.


जेडीयू ने आरोप लगाया है कि भारत की कानून व्यवस्था से बेहतर पाकिस्तान की कानून व्यवस्था है. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जेडीयू के लोगों को एक बार पाकिस्तान घूम कर आना चाहिए. वहां की महंगाई, आतंक राज को देखना चाहिए. भारत की जनता पाकिस्तान मुर्दाबाद कहती है लेकिन जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के लोग पाकिस्तान जिंदाबाद कहते हैं.


बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि नीतीश-तेजस्वी ने अपराधियों के हवाले बिहार को कर दिया है. पिछले एक साल में जो अपराध का ग्राफ बिहार में बढ़ा है वह चिंताजनक है. अपराधियों के कारण बिहार के लोगों में खौफ है. बिहार में लगातार अपराध, भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन फिर भी नीतीश कुमार खुद को सुशासन बाबू बताते हैं. वह सुशासन बाबू नहीं कुशासन बाबू हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो इसलिए हरि सहनी पर BJP ने खेला दांव? VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बताई बड़ी वजह