Nitish Kumar Remarks: नीतीश कुमार के बयान पर बहुत कुछ सुना गए नित्यानंद राय, CM को दे दी ये सलाह
Nityanand Rai Reaction on Nitish Kumar: नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि यह बहुत आपत्तिजनक है. इनके पक्ष में तेजस्वी यादव का बयान आना भी आपत्तिजनक है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान पर बीजेपी के नेता उन्हें घेरने में लगे हैं. नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में जनसंख्या नियंत्रण पर ऐसी बात कह दी कि वो एक्स पर ट्रेंड करने लगे. उनका वीडियो देखते ही देखते वायरल (Nitish Kumar Video) हो गया. नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
'सीएम के पक्ष में तेजस्वी का बयान आना आपत्तिजनक'
नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि यह बहुत आपत्तिजनक है. नीतीश कुमार ने मानसिक संतुलन खो दिया है. जिस प्रकार से महिलाओं को लेकर उन्होंने बयान दिया है वो अमर्यादित है. इनके पक्ष में तेजस्वी यादव का बयान आना भी आपत्तिजनक है.
नित्यानंद राय बोले- 'आज बिहार का सिर झुक गया'
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर रहने लायक नहीं हैं. आपने बिहार की मर्यादा को, इस देश के संस्कार और संस्कृति को चौपट कर दिया है. बिहार का सिर आज झुक गया है. मां-बहन पर इस तरह का आपत्तिजनक बयान करना, अशोभनीय काम किया है. बिहार और देश-दुनिया की मां-बहनें माफ नहीं करेंगी. माफी भी मांगनी चाहिए और राजनीति से अलग हो जाना चाहिए. एक बार नहीं 100 बार माफी मांगनी चाहिए. अपने बयानों से जो अधर्म कर दिया है." उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को गंगाजल पी-पीकर गंगा के तट पर तपस्या करके अपना जीवन बिताना चाहिए."
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान पर बुधवार को माफी मांग ली है. मीडिया के सामने सवालों के जवाब में माफी मांगी और सदन के अंदर भी उन्होंने माफी मांगी. बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बयान नीतीश कुमार की माफी से पहले का है.
यह भी पढ़ें- Watch: 'विधानसभा, विधान परिषद में सेक्स विद्यालय…', नीतीश कुमार के बयान पर फूट-फूट कर रोईं BJP MLC निवेदिता सिंह