समस्तीपुर: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न जगहों का दौरा किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान 'ठंडा दिया जाएगा' को लेकर उन्होंने जमकर निशाना साधा.


नित्यानंद राय ने कहा कि हम कोई मुख्यमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. पूरे देश और दुनिया का काम मुझे प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने दिया है. हमको लगता है आज तेजस्वी इसलिए गठबंधन कर लिया कि उसे लग रहा था कि भारतीय जानता पार्टी नित्यानंद राय को शायद मुख्यमंत्री बनाने वाली है. यह हम नहीं कह सकते. यह तो पार्टी की बात है. तेजस्वी यादव ने एक बात और कहा कि ठंडा कर देंगे. हम त कहे कि ठंडा तू करिएदे. यह कहने के बाद नित्यानंद राय ने एक शर्त रखकर तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी ने केंद्र के एक मंत्री को कहा- ठंडा दिया जाएगा, BJP बोली- बिहार को पता है असली 'यादव' कौन


गाय दुहने की शर्त


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जरूरत पड़ी तो तेजस्वी से पूछने पटना चलेंगे कि ठंडा तू करहीं कि भैंसी तोड़ा. जो ज्यादा दुहेगा वह जीत जाएगा, जो कम दुहेगा उ ठंडा हो जाएगा. तेजस्वी यादव भैंसी के बदला भेड़ी दुहने के लिए आएंगे तो हम नहीं कह सकते हैं. भैंसी और गाय दुहना कठिन काम है. जो टीवी पर चल रहा है कि नित्यानंद राय को ठंडा कर देंगे. हम तो ऐसे ही ठंडा आदमी हैं. तोड़ा (तेजस्वी यादव) से मुंह कौन लगावे जाए. हमरा त देश की सीमा के सुरक्षा करना है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: नौकरी मांगने पर लाठी खाने वाले ने कहा- लगता है तेजस्वी बाबू का कलमे हेरा गया है क्या, दिया ये सुझाव