BJP Target CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बेचारा कहने के बाद बिहार (Bihar) की सियासत गरमा गई है. सीएम नीतीश कमार के लालू प्रसाद यादव को बेचारा कहने पर बीजेपी ने सीएम को निशाने पर लिया है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा "सीएम नीतीश कुमार का यह आरोप कि लालू यादव को परेशान किया जा रहा है, ये पूरी तरह से गलत है. जदयू (Janata Dal United) और सीएम नीतीश अपने उस बयान को याद करें." 


नित्यानंद राय ने कहा कि जदयू ने लालू प्रसाद के खिलाफ कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी, उन्हें उसे याद करना चाहिए और उस समय के बयान को पढ़े  और उन्होंने जो कोर्ट में लालू यादव के खिलाफ मुकदमें किए थे उसे पढ़े बीजेपी सदैव वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के खिलाफ है. हमने हमेशा उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया है. हमारी पार्टी अपने रुख पर कायम है कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. ये लोग कभी कहते हैं कि इनसे बड़ा भ्रष्ट कोई नहीं, लेकिन फिर कहते हैं ये निर्दोष हैं तो ये नहीं चलेगा.






सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा


बता दें सीबीआई कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की जमानत का विरोध कर रही है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इसी याचिका पर सुनवाई हुई. वहीं सनवाई से पहले जब सीएम नीतीश कुमार से इस मुद्दे से जुड़ा सवाल किया गया तो सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद यादव को 'बेचारा' कह दिया. सीएम नातीश कुमार ने कहा "वो तो ऐसे ही बेचारे को तंग कर रहे हैं. सेंटर में में आजकल जो लोग हैं वो किसी को नहीं छोड़ रहे हैं. वो सभी को तंग कर रहे हैं. जानबूझकर तंग किया जाता है".


Watch: लालू प्रसाद यादव को 'बेचारा' कहने पर सीएम नीतीश को चिराग पासवान ने घेरा, बोले- उनकी ये सोच गलत