Nityanand Rai Target CM Nitish Kumar: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) रविवार को गया (Gaya) संग्रहालय में आयोजित मिलन समारोह में पहुंचे. यहां आयोजित  समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की बीजेपी ने विरोधियों के नींद को उड़ा कर रख दी है. क्योंकि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये केंद्र सरकार भेज रही है, ताकि कोई भूखा न रहे. बिहार सरकार अगर 100 रुपये खर्च करती है, तो उसमें 73 रुपये केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार रहता है. इसके बाद भी क्यों छटपटाहट है.


नित्यानंद राय ने समारोह में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा "सीएम नीतीश कुमार बिहार में कुंभकर्ण की नींद सोए हैं. बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया गया है. प्रदेश में हर तरफ डकैती,चोरी, हत्या और ब्लातकार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उनको (सीएम नीतीश) कोई मतलब नहीं है. वो कहते हैं सब ठीक हो रहा है. जनता त्राहिमाम कर रही है और ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को कुंभकर्ण की नींद में सुला दिया है."


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने क्या कहा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने ललन सिंह उन्हें जगाना भी नहीं चाहते हैं और तेजस्वी यादव चाहते हैं कि सीएम नीतीश इसी तरह नींद में सोए रहें. उन्होंने कहा कि ये लोग संत रविदास और गंगा मईया का नाम नहीं लेते. जब गंगा जल मुंह में जाएगा, तभी इन लोगों को पापो से मुक्ति मिलेगी. इसी दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मंच पर एक सवर्ण जाति के व्यक्ति से उसका गोत्र पूछ डाला और फिर भीड़ में से किसी रविदास जाति के व्यक्ति का गोत्र पूछ डाला.


इसके बाद उन्होंने भीड़ से रविदास जाति और सवर्ण जाति के दोनों व्यक्तियों को एक साथ खड़ाकर कहा कि की दोनों की जाति अलग-अलग है, लेकिन गोत्र एक है. गोत्र का मतलब है सभी एक डीएनए के हैं. जात पात से उठकर एक साथ बीजेपी के साथ आइए. महादलित परिवार के सैकड़ों लोगो ने बीजेपी को ज्वाइन की है. 1037 महादलित और गरीब परिवार के लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया है. बीजेपी को नीति को अपनाया है.


Bihar Politics: 'जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से हटा नहीं देता तब तक...' सम्राट चौधरी ने ली अनोखी शपथ