हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव की बारात में भव्य जुलूस निकालने की पुरानी परंपरा है. सैकड़ों लोग हर साल शिव की बारात निकालते हैं. ऐसे में इस बार भी भोलेनाथ की बारात निकाली गई. इस दौरान स्थानीय नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) भगवान शिव के गाड़ीवान बने दिखे. वे बैलगाड़ी से बने रथ को हांकते दिखे. इधर, शिव और मां पार्वती बने कलाकार रथ पर बैठकर लोगों को आशीर्वाद देते दिखे. वहीं, भूत का वेश बनाकर बरात में शामिल हुए लोग नाचते-गाते दिखे.
हाजीपुर से है पुराना रिश्ता
बता दें कि हर साल जिले में शिव की बारात निकला जाती है, जो जिले में पांच किलोमीटर की दूरी तय कर वापस मंदिर को लौटती है. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत कई बड़े बीजेपी के नेता बारात की अगुवाई करते हैं. मालूम हो कि नित्यानंद राय का हाजीपुर से पुराना रिश्ता है. वे यहां से विधायक रहे, फिर उजियारपुर से सांसद बने, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने और फिर केंद्रीय मंत्री बने. ऐसे में वे हर साल शिव की बारात में शामिल होते हैं और गाड़ीवान की भूमिका निभाते दिखते हैं.
नित्यानंद राय ने कही ये बात
गाड़ीवान बने मंत्री नित्यानंद राय ने इस परंपरा के बारे में बताया कि वे हर साल ऐसा करते हैं. ये उनके जीवन का एक हिस्सा बन गया है. आज उन्होंने महादेव की आराधना कर लोगों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आशीर्वाद मांगी और भारत को विश्वगुरू बनाने की भी गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें -