अपहरण के दो दिनों बाद भी मुखिया प्रत्याशी के भाई का नहीं मिला सुराग, नाराज लोगों ने जमकर किया हंगामा
प्रदर्शन व सड़क जाम किए जाने की सूचना पर हथुआ एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन अधिकारियों के पहुंचने पर परिजन डीएम-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को मतदान से पहले मुखिया प्रत्याशी के भाई का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन घटना के दो दिनों बाद मुखिया प्रत्याशी के भाई का पता नहीं चल पाया है. इस बात से नाराज लोग सोमवार को सड़क पर उतर आए. सुबह लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतरे लोगों ने कटेया थाने के जीतन मोड़ के पास जमुनहां-मीरगंज सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर धरना पर बैठे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, सूचना मिलने पर कटेया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने करीब सात घंटे तक सड़क जाम कर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग की.
प्रदर्शन की वजह से लगा लंबा जाम
उधर, सड़क जाम किए जाने के कारण वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. आंदोलन पर उतरे लोगों में अधिकतर महिलाएं थी, जो लाठी-डंडा लेकर सड़क पर बैठ गई थीं. इन महिलाओं का आरोप था कि पंचदेवरी प्रखंड के आरजेडी का युवा प्रखंड अध्यक्ष तथा मगहिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अंजली कुमारी का भाई अखिलेश यादव उर्फ पट्टू यादव शनिवार की रात से लापता हैं.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अबतक बरामदगी नहीं की है. कटेया व पंचदेवरी दोनों प्रखंड में 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का मतदान है. वहीं, परिजनों ने मतदान को प्रभावित करने के लिए अपहरण किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस के कार्यशैली पर आक्रोश जताया है. करीब सात घंटे तक हंगामा-प्रदर्शन व सड़क जाम किए जाने की सूचना पर हथुआ एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ नरेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस पहुंची.
डीएम-एसपी को बुलाने की मांग
इधर, अधिकारियों के पहुंचने पर परिजन डीएम-एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. एसडीओ व एसडीपीओ ने परिजनों को 24 घंटे के अंदर लापता अखिलेश उर्फ पट्टू की सकुशल बरामदगी करने का आश्वासन दिया है. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और सड़क को जाम से मुक्त किया. बता दें कि शनिवार को जनसंपर्क के बाद घर लौटने पर शाम सात बजे किसी शख्स का कॉल आया, जिसके बाद अखिलेश उर्फ पट्टू घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा.
यह भी पढ़ें -
In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा