पटना: विपक्षी पार्टियों द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) के समर्थन में बोलते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) लोकसभा में बुधवार (9 अगस्त) को बीजेपी पर खूब गरजे. ललन सिंह ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार के बारे में क्या जानते हो? एबीसीडी भी जानते हो?


ललन सिंह ने 2015 के विधानसभा चुनाव की बातों को दोहराते हुए कहा कि 2015 में आरजेडी से मेरा गठबंधन था. कांग्रेस भी साथ में थी. हम लोग चुनाव लड़ रहे थे उसे वक्त तो तीन महीने तक गृह मंत्री ने बिहार में कैंप किया था. इस बात पर बीजेपी के सांसद हंगामा करने लगे तो ललन सिंह ने गुस्सा करते हुए कहा कि बैठो... क्या जानते हो बिहार के बारे में, एबीसीडी भी जानते हो? प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री ने 43 विधानसभा में सभाएं की थीं. यह एक रिकॉर्ड है कि एक प्रधानमंत्री एक राज्य में इतनी सभाएं करता है. आया कितना सिर्फ 52 सीट.


सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को बताया तोता


ललन सिंह ने कहा कि 52 सीटों पर सिमटने के बाद जब इनका कुछ नहीं चला तो फिर लालू प्रसाद पर शिकंजा कसने लगे. अपने तीन तोते सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को इन्होंने छोड़ दिया. जब 2017 में इनके साथ हमने गठबंधन किया तो शांत बैठ गए. 2022 में जैसे ही हम अलग हुए तो फिर इनका तोता लगातार दौरा कर रहा है. लगातार छापेमारी कर रहा है, करते रहो, जितना भी करना है छापेमारी करो, 2024 में 40 में 40 सीट हारोगे.


अमित शाह पर भी ललन सिंह ने किया हमला


आगे जेडीयू सांसद ने कहा कि हम जब महागठबंधन में शामिल हुए तो गृह मंत्री ने तीन बार बिहार का दौरा किया. सबसे पहले इन्होंने पूर्णिया में सभा की. वहां की जनता को कह रहे थे कि पूर्णिया में हवाई अड्डा प्रधानमंत्री ने बनवाया. जनता भी इनकी बातों को सुनकर हंस रही थी. जिसका काम भी शुरू नहीं हुआ इसको इन्होंने बनवा दिया. इनसे बड़ा जुमलेबाज तो हमने आज तक नहीं देखा है.


ललन सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह लखीसराय गए थे. लखीसराय में बोल रहे थे कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री ने बनवाया. हर घर नल का जल प्रधानमंत्री ने पहुंचाया. यह तीनों बातें झूठ हैं. मुंगेर के मेडिकल कॉलेज में एक रुपया भी केंद्र का नहीं लगा है. हर घर नल का जल में एक रुपया  केंद्र से नहीं लिया गया है. इन्होंने ऑफर दिया था लेकिन नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया था. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में लड़कियां भी बेच रहीं शराब? प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- 'इस सरकार ने...'