Bihar Liquor Ban: ना बंदूक-ना तलवार, ड्रोन मददगार, मोनिटरिंग के बाद वैशाली में कई शराब भट्टियों को किया गया नष्ट
टीम द्वारा कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. वहीं, भारी मात्रा में तैयार और अर्धनिर्मित शराब भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. टीम की मानें तो माफियाओं ने शराब को जमीन में छिपा कर रखा था.
![Bihar Liquor Ban: ना बंदूक-ना तलवार, ड्रोन मददगार, मोनिटरिंग के बाद वैशाली में कई शराब भट्टियों को किया गया नष्ट No gun, no sword, drone helper! After monitoring, many liquor distilleries were destroyed in Vaishali Bihar Liquor Ban: ना बंदूक-ना तलवार, ड्रोन मददगार, मोनिटरिंग के बाद वैशाली में कई शराब भट्टियों को किया गया नष्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/475360e534e5e6757d0f18d94be30a70_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सफल बनाने को लेकर सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. हालांकि, प्रशासनिक चौकसी के बावजूद शराब माफिया तरह-तरह के पैंतरे अपना कर अवैध शराब तैयार करते हैं और बड़ी आसानी से बेचते भी हैं. इस कारण कई बार हादसे होते हैं, जिस कारण सरकार और शराबबंदी कानून दोनों की किरकिरी होती है. ऐसे में सरकार ने अब शराब तस्करों को पकड़ने के लिए आसमान से निगरानी करनी शुरू कर दी है.
टीम ने ड्रोन की मदद से की छापेमारी
इसी क्रम में शनिवार को राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले के सुकुमारपुर दियारा में मद्य निषेध विभाग के आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से गंगा नदी के बीच टापू नुमा जगह पर चल रहे शराब के अवैध धंधे को पहले ड्रोन से मॉनिटर किया, फिर नाव के सहारे टीम ने पहुंच कर कार्रवाई की.
धरती के "शैतान" की जोड़ी देखिए !ना बंदूक ना तलवार शराब "माफिया" के खिलाफ ड्रोन कैमरा मददगार. वैशाली जिले में गंगा नदी के बीच टापू पर बने दर्जन भर भट्टियों को ध्वस्त किया गया. कई ड्रम शराब भी मिले जिसे पुलिस ने नष्ट किया. ड्रोन से तस्वीर दिखने के बाद यह कार्रवाई की गई है. pic.twitter.com/mi8bjEzxDx
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 5, 2022
बता दें कि टीम द्वारा 12 से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. वहीं, भारी मात्रा में तैयार और अर्धनिर्मित देसी शराब भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया. वहीं, मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल और उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
जमीन के अंदर रखी थी शराब
टीम की मानें तो माफियाओं ने बड़ी चालाकी से तैयार शराब को जमीन के अंदर छिपा कर रखा था. जमीन के अंदर छिपा कर रखी गई 70-80 ड्रम शराब नष्ट की गई है. साथ ही मौके से अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. गौरतलब है कि बीते दिनों पटना से सटे बिहटा के कुछ गांवों में भी ड्रोन के सहारे मॉनिटरिंग कर छापेमारी की गई थी और शराब भट्टियों को नष्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: सीवान में बदमाशों ने छात्रों पर किया अटैक, दो को मारी गोली, एक को पीट-पीटकर किया अधमरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)