पटना: जनवरी के महीने में पटना समेत पूरे बिहार के लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं. कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सड़क पर काम करने और खुले आसमान के नीचे रहने वालों के लिए ठंड बड़ी चुनौती बन गई है. पटना में हालात डे कोल्ड कंडीशन वाले बन गए हैं. शनिवार को पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच महज 6 डिग्री का फर्क रहा. जिसकी वजह से लोग दिन में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करते दिखे.



शनिवार को राज्य के कई शहरों में पारा 6 डिग्री तक के नीचे गिरा. दिन के तापमान में गिरावट होने की वजह से लोग गलन महसूस करते रहे. उत्तर पश्चिम की तरफ से चलने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से पटना, गया, भागलपुर सहित बिहार के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। दिन के तापमान में सामान्य से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई जबकि रात के तापमान में दो से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है.



रविवार को भी राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश हिस्सों में सुबह के वक्त कोहरा और धुंध छाया हुआ है. जनवरी के दूसरे सप्ताह से ही बिहार के लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं.



मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार से पांच दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया तो गया का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी हिस्से में जहां उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं कनकनी लेकर आ रही हैं, वहीं दक्षिणी भाग में पुरवइया हवा नमी लेकर आ रही है.



मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठंड का यह मिजाज 22 जनवरी तक जारी रहेगा. दिन के तापमान में गिरावट होने की वजह से लोग ज्यादा परेशान रहेंगे, लेकिन रात के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. पर्वतीय भागों में बर्फबारी की वजह से उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं गलन लेकर आ रही हैं. पारा गिरने के कारण अभी भीषण ठंड जारी रहेगी. इससे कनकनी व ठिठुरन बढ़ेगी और दक्षिणी भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.