Lok Sabha Elections Nomination: बिहार की इन 4 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन, किसी पार्टी के प्रत्याशी तय नहीं
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पहले चरण में चार सीट जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में चुनाव होना है. इन चारों लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 मार्च है.
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन आज बुधवार से शुरू हो चुका है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से चार पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है. चार सीटों में जमुई और गया सुरक्षित सीट है जबकि नवादा और औरंगाबाद आम सीट है. इन चारों लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 मार्च है. नाम वापसी की तिथि दो अप्रैल है.
चुनाव आयोग की ओर से नामांकन की पूरी तैयारी हो गई है. नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर सिर्फ तीन वाहन प्रवेश के आदेश दिए गए हैं. हालांकि किसी भी लोकसभा क्षेत्र में आज नामांकन नहीं हो सकता है क्योंकि किसी भी प्रत्याशी ने अब तक नाजीर शुल्क जमा नहीं किया है, इसलिए आज संभव नहीं दिख रहा है. पूरे देश में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर चुनाव होंगे.
कहीं नहीं बंटी सीट तो कहीं प्रत्याशी के नाम की घोषणा बाकी
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और एनडीए में बंटवारा हो चुका है. हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी से प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया गया है. वहीं महागठबंधन में अभी तक सीटों का ही बंटवारा नहीं हो सका है.
प्रथम चरण की चारों सीट पर महारथियों का जुटान रहा है. जमुई लोकसभा सुरक्षित सीट पर चिराग पासवान दो बार सांसद रह चुके हैं, जबकि नवादा सीट पर चंदन सिंह ने 2019 एलजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था. हालांकि इस बार वह बीजेपी से टिकट के लेने का प्रयास में हैं क्योंकि यह सीट बीजेपी के खाते में गई है.
वहीं गया सीट पर जेडीयू से 2019 में विजय मांझी जीते थे, लेकिन इस बार यह सीट जीतन राम मांझी को मिल गई है. जीतन राम मांझी की पार्टी से कौन प्रत्याशी होगा इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. औरंगाबाद से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले सुशील कुमार सिंह को चौथी बार भी बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद है. हालांकि बीजेपी की ओर से अभी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.
यह भी पढे़ं- Exclusive: चिराग पासवान ने फाइनल की अपनी सीट, अन्य 4 सीटों को लेकर क्या बोले?