रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में पुलिस में कुख्यात नक्सली विजय आर्य को गिरफ्तार किया है. सालों से फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने कैमूर पहाड़ी की तलहटी से दबोचने में सफलता पाई है. आर्य के साथ-साथ नक्सली उमेश चौधरी को भी पुलिस ने धर दबोचा है. बता दें कि विजय आर्या गया जिला के कोच थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गया, जहानाबाद, औरंगाबाद तथा रोहतास जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली वारदातों में उसकी संलिप्तता रही है.


नक्सली के पास से कई सामान बरामद


मिली जानकारी अनुसार वो इनामी नक्सली है और भाकपा माओवादी के सोन-गंगा विंध्याचल कमेटी को फिर से सक्रिय करने के लिए काम कर रहा था. पुलिस को जब ये सूचना मिली तो विशेष टीम का गठन किया गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. इसी बीच रोहतास में पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसके पास से पेन ड्राइव, हार्डडिस्क, नक्सली पर्चा, भाकपा माओवादी संगठन के लेटर पैड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. 


Watch: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का नया Video आया सामने, देखें- CM के कितने नजदीक में हुआ था धमाका


 


रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बुधवार को पीसी कर बताया कि बारह से भी अधिक नक्सली वारदातों में आर्य की संलिप्तता रही है. गया और रोहतास जिले में इसने कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि आर्य इलाके में फिर से सोन-गंगा विंध्याचल कमेटी को जिंदा करने तथा नए लोगों को जोड़ने के अभियान में लगा हुआ था. साथ ही फिर से इलाके में लेवी वसूलने के लिए रणनीति बना रहा था. इसी बीच संयुक्त अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: गया में पुलिस टीम पर हमला, प्रेम प्रसंग का निपटारा करने पहुंचे थे सिपाही, देखते ही लोगों ने की रोड़ेबाजी


Siwan News: सीवान पहुंची NIA की टीम, जेल में बंद शख्स को ले गई अपने साथ, आतंकी संगठन से जुड़े होने की है आशंका