बिहारः कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर, सरकारी कर्मचारियों के लिए किया ये ऐलान
कैबिनेट की हुई बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन दिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.
पटनाः शुक्रवार को मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की हुई बैठक में कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगी. मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना काल में नीतीश कुमार की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए खास ध्यान रखा है. कैबिनेट की हुई बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन दिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.
बिहार सरकार उन्हें विशेष पारिवारिक पेंशन देगी. कैबिनेट की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर उनके आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को ये लाभ मिलेगा. वहीं दूसरी ओर कैबिनेट की बैठक में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की खबर भी मिली. इसपर सीएम नीतीश ने दुख जताया. कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया.
कैबिनेट बैठक की मुख्य बातें पढ़ें एक नजर में
- कैबिनेट मीटिंग में कुल 11 एजेंडा पर मुहर लगी.
- कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन मिलेगा.
- बिहार सरकार विशेष पारिवारिक पेंशन देगी.
- अनुकंपा पर बिहार सरकार देगी नौकरी.
- कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को मिलेगा लाभ.
- पूर्व में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को मिलता था विशेष पारिवारिक पेंशन.
यह भी पढ़ें-
बिहारः कैमूर में आई तेज आंधी से गिरी दीवार, एक शख्स की मौत दूसरा युवक घायल
बक्सर में सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही स्वास्थ्यकर्मी की मौत, सांस लेने में थी तकलीफ