नई दिल्लीः बिहार के चुनाव में एक टिकट कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गई है. जिन्ना समर्थक को चुनाव लड़ाने पर बीजेपी ने आसमान सिर पर उठा लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से लेकर गिरिराज सिंह तक इस बहस में कूद पड़े हैं. कांग्रेस ने तो जैसे बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा पकड़ा दिया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रहे मशकूर अहमद उस्मानी को टिकट दिया है. वे दरभंगा के जाले से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अलीगढ़ में उन पर राष्ट्रद्रोह का मुक़दमा भी दर्ज हुआ था. जिन्ना के समर्थन वाले उनके बयान के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.


मशकूर उस्मानी को टिकट मिलने की खबर पहुंचते ही बीजेपी के नेता सुपर एक्टिव हो गए हैं. सबसे पहले क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा खोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिन्ना समर्थक को टिकट देना अफ़सोसजनक है. फिर तो केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी फार्म में आ गए. वैसे भी ये उनका पसंदीदा सब्जेक्ट है. गिरिराज ने कहा कांग्रेस ऐसे नेता को कैसे टिकट दे सकती है. जिन्होंने अपने ऑफिस में जिन्ना का पोस्टर लगाया था. क्या शर्जिल इमाम अब चुनाव प्रचार के लिए यहीं आयेंगे.


जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने तो सीधे सीधे सोनिया गांधी को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा ये नक़ली गांधी वाले असल में जिन्ना की सोच वाले हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के इस फ़ैसले से तेजस्वी यादव भी खुश नहीं हैं. पटना में कांग्रेस नेताओं को दिए डिनर में उन्होंने ये बात पार्टी नेताओं से बता दी है. तेजस्वी यादव को डर है कि बीजेपी इसी बहाने कहीं मिथिला में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण न करा दे.


जाले से विधायक रहे ऋषि मिश्र कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहते थे. वे पुराने कांग्रेसी रहे हैं. उनके पिता विजय मिश्र भी सांसद रहे. उनके दादा ललित नारायण मिश्र इंदिरा गंधी के साथ रेल मंत्री थे. टिकट न मिलने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ने धोखा किया है. वे जिन्ना समर्थक को टिकट दिलाने में कामयाब रहे.


उधर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार मकशूर उस्मानी का बचाव करने में जुटी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी असली मुद्दे से भटक रही है. गांधी के हत्यारे गोडसे के समर्थक हमें उपदेश दे रहे हैं. लेकिन इतना सच है कि बिहार चुनाव में कश्मीरी आतंकवादी के बाद अब जिन्ना की भी वापसी हो गई है