Lalu Yadav Birthday: अब लालू यादव के समर्थक भी बने 'भक्त', जन्मदिन के पूर्व पोस्टर लगाकर बताया गरीबों का भगवान
आरजेडी के पटना कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लालू प्रसाद को गरीब-गुरबा का भगवान बताया गया है. साथ ही इस पोस्टर में लालू की कुछ पुरानी तस्वीरें भी लगाई गई हैं.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का 11 जून को 75वां जन्मदिन (Lalu Yadav's Birthday) है. इस बार लालू यादव अपने जन्मदिन के मौके पर पटना में ही रहेंगे. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ में काफी खुशी देखी जा रही है. कार्यकर्ताओं ने आरजेडी सुप्रीमो के जन्मदिन के एक दिन पूर्व ही राजधानी पटना को पोस्टर से पाट दिया है और पोस्टर पर लालू समर्थकों ने उन्हें भगवान तक का दर्जा भी दे दिया है.
दरअसल, आरजेडी के पटना स्थित कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लालू प्रसाद को गरीब-गुरबा का भगवान बताया गया है. साथ ही इस पोस्टर में लालू की कुछ पुरानी तस्वीरें भी लगाई गई हैं, जिसमें वो गरीबों के साथ नहाते, भोजन करते, गाय का दूध दुहते दिखाई दे रहे हैं. आरजेडी नेता के 75वें जन्मदिन पर उनके सफरनामा का यह कोलार्ज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पोस्टर लगाने वाले पार्टी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार में बताया कि शुरू से ही लालू यादव गरीबों के लिए काम किए हैं. पोस्टर के जरिए यह दिखाया गया है कि लालू प्रसाद ही गरीबों के असली मसीहा हैं.
ये भी पढ़ें- कैसा होगा राष्ट्रपति का उम्मीदवार? तारिक अनवर ने BJP पर तंज कसते हुए दिया जवाब, कहा- ऐसा हो देश का प्रथम व्यक्ति
जन्मदिन के मौके पर पूरे बिहार में गरीबों को भोजन कराएंगे पार्टी कार्यकर्ता
वहीं, खबर है कि लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर आरजेडी गरीब लोगों के लिए भोज का आयोजन करेगा. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई है. राज्य के सभी जिले के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी गई है कि लालू यादव के 75वें जन्मदिन पर गरीबों के लिए भोज का आयोजन करें. उस दिन पटना में भी जगह-जगह गरीबों को खाना खिलाने का कार्यक्रम किया जाएगा.