Rajgir Nature Safari: अब बिहार में भी नेचर सफारी, जानें- क्या है खासियत, कैसे टिकट की होगी बुकिंग, लगेंगे कितने पैसे
मुख्यमंत्री ने जू-सफारी का भी उद्घाटन किया, अब इसे भी आम जनता के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि नेचर सफारी में घूमने का आनंद देश भर के लोग उठा सकेंगे. नेचर सफारी के लिए आप घर बैठ टिकट बुक कर सकते हैं
Rajgir Nature Safari: बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में बिहार के राजगीर में नेचर सफारी का निर्माण कराया गया है. नेचर सफारी के अंदर ही ग्लास ब्रिज, पार्क और जू-सफारी है. बता दें कि 500 हेक्टेयर में फैले नेचर सफारी के निर्माण में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. वहीं, जू-सफारी के निर्माण में 177 करोड़ की लागत आई है. नेचर सफारी के अंदर बनाए गए जू-सफारी सुरक्षा के लिए वन विभाग के पुलिसकर्मी के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक ना हो.
साल 2017 में शुरू हुआ था काम
बता दें कि नेचर सफारी का निर्माण कार्य साल 2017 में शुरू हुआ था. साल 2020 के 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नेचर सफारी और ग्लास स्काई वॉक ब्रिज का निरीक्षण किया था. उस वक्त सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए शेष काम को जल्द पूरे करने का निर्देश दिया गया था. ऐसे में काम पूरा होने के बाद 26 मार्च को सीएम नीतीश कुमार ने नेचर सफारी का लोकार्पण किया था, जिसके बाद इसे आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया था.
EXCLUSIVE एक तरफ जंगल के 'राजा' तो दूसरी ओर बिहार के 'राजा' नीतीश कुमार और उनके मंत्री... देखिए शेरों की अंगड़ाई और 'आमना-सामना' वाला वीडियो. दृश्य देख रोमांचित हो उठे सीएम नीतीश, मंत्री नीरज सिंह बबलू और मंत्री विजय चौधरी. नेचर सफारी का नेचुरल अंदाज सुनिए. pic.twitter.com/ML17CFJcAd
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 17, 2022
अब जू सफारी का भी ले पाएंगे आनंद
वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री ने जू-सफारी का भी उद्घाटन किया, अब इसे भी आम जनता के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि नेचर सफारी में घूमने का आनंद देश भर के लोग उठा सकेंगे. नेचर सफारी के लिए आप घर बैठ टिकट बुक कर सकते हैं. आपको केवल इस लिंक rajgirzoosafari.in पर क्लिक करना है, जिसके बाद टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर आप 250 रुपये की पेमेंट करके टिकट बुक कर पाएंगे. बता दें कि जू सफारी में जंगीली जानवर खुले में विचरण करते दिखेंगे. वहीं, पर्यटक बख्तरबंद गाड़ियों में बैठकर उन्हें नैसर्गिक माहौल में देखने का अनुभव ले सकेंगे.
उद्घाटन करने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में सभी धर्मों के विकास के लिए काम किया गया है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2009 में राजगीर में पूरे सात दिन बिताया था. इसके बाद एक-एक चीज पर काम किया गया. चाहे वह नेचर सफारी का काम हो, रोपवे का काम हो, पांडू पोखर काम, घोड़ा कटोरा का काम हो. हर जगह को पर्यटन के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -