पटना: सुबह से जिन किन्नरों को राबड़ी आवास में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था, आखिरकार उन्हें घंटों इंतजार करने के बाद प्रवेश मिला. आवास के अंजर जाने के बाद किन्नरों ने पूरा माहौल बना दिया. ढोलक बजाकर और लोकगीत गाकर किन्नरों ने काफी देर तक डांस किया. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और नई बहू रेचल (Rachel Godinho) अका राजश्री को आशीर्वाद दिया और गोद भरने का रस्म किया. इसके बाद उन्होंने खाना खाया और फिर तोहफा लेकर बाहर आ गए. बाहर आने के बाद पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो बस उन्होंने इतना ही कहा कि खुश होकर जा रहे हैं. 


तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का दिया आशीर्वाद


वहीं, एक किन्नर ने कहा, " हमरे तेजस्वी भैया मुख्यमंत्री बन जाएं, यही हम लोग कामना करते हैं. हमें गिफ्ट में 15 हजार रुपये नकद मिले हैं और साड़ी, कपड़ा व कुछ गहने भी मिले हैं. हमारे किस्मत में जो कुछ भी था, वो हमें मिला. हम खुश होकर जा रहे हैं. फिर आएंगे जब हमारे भैया मुख्यमंत्री बन जाएंगे. हमने दोनों पति-पत्नी को जिंदगी भर खुशी से एक-दूसरे के साथ रहने का आशीर्वाद दिया है."


गजब शातिर थे चोर! पलक झपकते ले भागे महिला का पर्स, जाते-जाते बेटे का फोन भी छीन लिया


बता दें कि दिल्ली में शादी करने के बाद सोमवार को जैसे ही तेजस्‍वी और रेचल पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां से दोनों पति-पत्नी 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. यहां आरती उतार कर, मांग में सिंदूर लगा कर राबड़ी देवी ने बहू का गृह प्रवेश कराया. राबड़ी देवी ने उनका जोर शोर से स्वागत किया और हाथ में थाली लेकर सारे रस्‍म-रिवाज निभाए. पटना आने के बाद रेचल और तेजस्वी की रोजाना नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें वे बेहद प्यारे लग रहे हैं.



यह भी पढ़ें -


Bride rides Horse: घोड़ी पर सवार होकर शादी करने पहुंची 'पापा की परी', मां ने कहा- बोझ नहीं होती हैं बेटियां


Bihar Air Pollution: CM नीतीश के गृह जिला की हवा देशभर में सबसे ज्यादा जहरीली, पटना का भी हाल बुरा