नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों को अभी काफी इंतजार करना होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. कोरोना की वजह से गिनती के नियमों में बदलाव किया गया है.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि काउंटिंग के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. 14 की जगह सात टेबल ही काउंटिंग हॉल में हैं. औसतन 35 राउंड वोटों की गिनती होगी. देर रात तक नतीजे आ सकते हैं.
तेजी से बदल रहे हैं नतीजें
बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 11 सीटों पर नतीजों की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने 5, आरजेडी और जेडीयू ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस और वीआईपी एक-एक सीट पर जीती है. इस समय रुझानों में एनडीए 121 सीटों पर आगे है. महागठबंधन 111 सीटों पर आगे है. ध्यान रहे कि बिहार में रुझानों में आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. शाम करीब छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आरजेडी अब बीजेपी से आगे निकल गई है. बीजेपी 72 सीटों पर आगे है और आरजेडी 73 सीटों पर आगे है.
एआईएमआईएम पांच, बीएसपी 1 और निर्दलीय तीन सीटों पर आगे है. एलजेपी किसी भी सीट पर रुझान में आगे नहीं है. एलजेपी ने चुनाव में जदयू के उम्मीदवार के मुकाबले अपना उम्मीदवार खड़ा किया था.
भारत निर्वाचन आयोग की वेवसाइट के अनुसार, मतगणना के रूझानों में बीजेपी 67 सीटों पर आगे और 5 पर जीत दर्ज की है. जबकि उसकी सहयोगी जदयू 40 सीटों पर आगे चल रही है और दो सीट पर जीत मिली है. मतगणना में हम पार्टी तीन सीट और वीआईपी पार्टी चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए है और एक पर जीत दर्ज की है.
बीजेपी और जदयू गठबंधन को अब तक 35.43 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं जबकि राजद-कांग्रेस महागठबंधन को 32.13 प्रतिशत वोट मिले हैं. बहरहाल, चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ायी गई थी और मतगणना लम्बा खींच सकता है. वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मतगणना के रूझान में जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के प्रवेश कुमार मिश्रा से 16 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.