पटना: जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इन दिनों लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कई मुद्दों को लेकर नाराज चल रहे हैं. चिराग कई मोर्चों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं. ऐसे में आरजेडी चिराग पासवान के हर बयान को गंभीरता से ले रही है.


बुधवार को एबीपी न्यूज से बात करते हुए आरजेडी प्रवक्ता एज्या यादव ने चिराग की तारीफ की और कहा कि चिराग साफ-साफ बोलते हैं और परिपक्व नेता के तौर पर उभर रहे हैं. वहीं इस दौरान एज्या ने साफ किया कि बड़े दल के नेता के तौर पर तेजस्वी ही विधानसभा चुनाव 2020 में सीएम कैंडिडेट होंगे.


एज्या यादव ने कहा, " महागठबंधन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है, न क्वार्डिनेशन की और न ही बात विचार रखने की. पिछले विधानसभा चुनाव को देखें तो जीतन राम मांझी एनडीए के साथ थे, लेकिन इसबार लोकसभा में महागठबंधन के साथ थे. तो ये संभावनाओं का खेल है और जो सहयोगी दल हमारे साथ हैं सब की इज्जत है, सबकी बात सुनी जाती है, यहां कोई घमासान नहीं है, सीटों को लेकर भी नहीं. इस मुद्दे पर सबसे बात-विचार होगा और शीर्ष नेतृत्व मिलकर तय कर लेगी."


उन्होंने कहा, " कुछ बातें शीर्ष नेतृत्व तय करती हैं, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी हैं तो हमलोग के तेजस्वी यादव हैं. क्या तय हुआ या नहीं हुआ इससे कोई समस्या नहीं और तय होते आप सभी को जानकारी दी जाएगी."


एज्या ने कहा, " बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है, और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी परफोर्मेंस अच्छी है. अगर वो मुख्यमंत्री बनें तो अच्छी बात होगी. ये सब मुद्दे शीर्ष नेतृत्व तय करते हैं. लेकिन बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कोई है तो वो आरजेडी है और ये जाहिर सी बात है जो पार्टी सबसे बड़ी होती है उसका उम्मीदवार ही मुख्यमंत्री होता है."


उन्होंने कहा, " चिराग पासवान एनडीए के सहयोगी दल हैं तो आप ये सवाल बिहार के मुख्यमंत्री से पूछे तो बेहतर होगा. एक बात तय है कि तेजस्वी की चिंता बिहार है. बिहार की जनता को लेकर वो हमेशा चिंतित रहे हैं. आज अगर चिराग पासवान चिंतित हैं तो अच्छी बात है. बिहार का हित हम सभी चाहते हैं, चिराग का एनडीए में क्या है नहीं है बेहतर चिराग ही बता सकते हैं."


एज्या ने कहा, " आरजेडी बिहार की बहुत ही मजबूत पार्टी है और बिहार के बारे में सोचती है, जिनकी विचारधारा एक है और वो अगर जुड़ता हैं तो अच्छी बात है. लेकिन कौन जुड़ता है नहीं जुड़ता है यह शीर्ष नेतृत्व को तय करना है."


चिराग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, " चिराग पासवान एक परिपक्व युवा नेता के रूप में उभरे हैं, साफ बोलते हैं और कोरोना काल में बिहार के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. जैसे तेजस्वी यादव करते हैं. बिहार का विकास हो हम यही चाहते हैं. कौन आते हैं नहीं आते हैं, शीर्ष नेतृत्व को तय करना होता है और वही तय करेंगे."