पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. रोजाना नए मामले मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना के 4551 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 33,883 हो गई है. वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में 3786 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. बता दें कि कल तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 33122 थी. कल राज्य में कोरोना के 3526 नए मामले सामने आए थे. 


तीन कोरोना संक्रमितों की मौत 


बता दें कि पटना एम्स (Patna AIIMS) में सोमवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी. इसमें पटना निवासी 16 साल की नाबालिग, नालंदा निवासी 26 साल का युवक और 52 साल का एक व्यक्ति शामिल है. वहीं, पटना एम्स में सोमवार को 18 नए मरीजों को भर्ती कराया गया है.


Exclusive: बिहार में शराबबंदी से जुड़े कानून में संशोधन को लेकर abp पर पक्की खबर, नहीं होगा केस, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट


पटना में कोरोना वायरस इतने नए मामले


वहीं, शनिवार और रविवार के बीच 1,12,221 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से पटना के 1,035 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुजफ्फरपुर में 207 नए केस सामने आए. बिहार में संक्रमण दर 3.45% और पटना में 16.01% है. बिहार में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी ठीक है. ये राहत की बात है. रिकवरी रेट रविवार के मुकाबले बढ़ा है. सोमवार को रिकवरी रेट 94.28 रहा जबकि रविवार को 93.95 था. 


हालांकि, बीते दिनों विभाग की ओर से की गई पीसी में प्रधान सचिव प्रत्यय ने कहा था कि रविवार को जांच कम होती है, इसलिए मरीजों की संख्या कम हो जाती है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि कोरोना कमजोर पड़ गया है. हमें हर हाल में सतर्क रहने की जरूरत है. वायरस कब क्या रूप ले ले, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता.  


यह भी पढ़ें -


Bihar News: आरजेडी ने बताया क्यों फेल है बिहार में शराबबंदी, अब कानून में संशोधन से पहले लालू यादव की पार्टी ने रख दी शर्त


Bihar Corona Guidelines: बिहार में कम हो रहा कोरोना संक्रमण, लागू नहीं होगा कोई नया प्रतिबंध, पढ़ें आमिर सुबहानी ने क्या कहा