पटनाः बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हुई है. आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,084 हो गई है. शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई.इसके साथ राज्य में संक्रमण के 1,018 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 2,15,963 तक पहुंच गई है.
रिकवरी रेट 95.68 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 1,240 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,06,625 हो गई है. बिहार में संक्रमण से उबरने की दर फिलहाल 95.68 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब भी 8,254 लोगों का इलाज चल रहा है.
देश में 1.21 लाख मौतें
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 80,88,046 केस सामने आ चुके हैं और 121,131 लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों में से 73 लाख 71 हजार लोग ठीक हुए हैं. वहीं विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस महामारी के मामलों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कुल 5,48,856 नए मामले सामने आए हैं और 7,157 मरीजों की मौत हुई है. विश्व में कुल संक्रमित 4.58 करोड़ लोगों में से तीन करोड़ 32 लाख 43 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
भारत का पहला सी-प्लेन आज केवड़िया से भरेगा उड़ान, PM मोदी देश को सौपेंगे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट