Nupur Sharma Controversy: नूपुर शर्मा के समर्थन में आरा में मारपीट, इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद चाय दुकान पर युवक को पीटा
Violence in Bihar Regarding Nupur Sharma: कुछ दिन पहले युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था. आरा में चाय दुकान पर इसी बात को लेकर बवाल हो गया.
आरा: पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादित टिप्पणी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर अब बिहार में भी बवाल शुरू हो गया है. यहां इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद चाय दुकान पर जमकर मारपीट हुई. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया. साथ ही पुलिस लगातार इस पूरे मामले पर नजर रख रही है.
मामला बिहार के आरा शहर का है. बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड करने पर यहां एक युवक को जमकर पीटा गया. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. युवक दुकान पर चाय पीने आया था, इसी दौरान करीब 30 की संख्या में वहां पहुंचे युवकों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान चाय दुकन में भी तोड़फोड़ की गई. दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो उसे भी पीटा गया. इस घटना के बाद तनाव फैल गया. कुछ देर बात युवक के समर्थन में भी वहां पर लोग पहुंच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैग मार्च किया. आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया.
कुछ दिन पहले किया था पोस्ट
दरअसल, आरा के दीपक ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर रईस नाम के एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर ही विवाद शुरू हो गया. मंगलवार की रात दीपक और रईस रामगढ़िया इलाके में चाय की दुकान पर आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवाद शुरू हो गई. इस बीच रईस ने करीब 30 लोगों को बुला लिया और मारपीट करने लगा. उनलोगों ने चाय दुकान में भी तोड़फोड़ की, दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो उसे भी पीटा. दीपक ने बताया कि उसने हिंदुस्तान हमारा स्टेटस लगाया था, इसके बाद से ही उसे धमकियां मिल रही थीं. उसने बताया कि वह एक दुकान में काम करता है, उसके पिता भी एक दुकान में काम करते हैं. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकरी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. एएसपी ने बताया कि स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ें- Nalanda News: मां-बेटी की निर्मम हत्या के बाद शव छोड़कर फरार हुए परिजन, पति का किसी गैर महिला से था 'चक्कर'