मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के एक मजदूर की ओडिशा के बालासोर में बीते 2 जून को हुई रेल दुर्घटना में मौत के बाद भाड़े की एंबुलेंस से रविवार शाम को शव पहुंचा. शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं परिजनों में चीख-पुकार मच गई. राजा पटेल के शव को ओडिशा के बालासोर से एंबुलेंस से गांव पहुंचाया गया, जिसके बाद चिकनी गांव का माहौल गमगीन हो गया.


परिजनों का हाल देख हर किसी की आंखें नम हो गईं


बीमार पिता भूलन पटेल विकलांग मां इंदु देवी और उसकी पत्नी सुनीता देवी शव से लिपट कर रोते रोते बेहोश हो जा रहे थे. पत्नी, पिता और वृद्ध माता की चीख पुकार देख कर मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो रही थीं. पत्नी सुनीता देवी हर किसी से यही कह रही थी कि अब हम जिंदगी किसके सहारे जीएंगे. अब परिवार को कौन देखेगा, रोजमर्रा की खर्च कौन चलाएगा. ग्रामीणों के सहयोग से मृतक मजदूर का अंतिम संस्कार तिलावे नदी घाट पर किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं रामगढ़वा थाना, बीडीओ समेत अंचलाधिकारी मौजूद रहे.  


मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताई 1 जून को क्यों जा रहा था केरल


मृतक राजा पटेल की पत्नी सुनीता देवी ने जानकारी दी कि मेरे पति बीते एक जून कोअपने ग्रामीण साथियों के साथ केरल कमाने के लिए जा रहे थे.राजा पटेल पेंटर का काम करते थे वहीं घर के एक मात्र कामऊ पुत्र थे. ससुर भुलन पटेल बीमार हैं. माता(सास) इंदु देवी विकलांग हैं.अब घर पर पहाड़ टूटा है, आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है.केरल मजदूरी करने जाने के क्रम में रास्ते में दो जून की शाम ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गई. साथ ही गांव के 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 


परिवार की मदद को आगे आए लोग


पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ.संजय जायसवाल रविवार को चिकनी गांव में बालासोर ट्रेन हादसे में मृतक राजा पटेल के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को अपने निजी कोष से 20 हजार रुपये भी दिए. साथ ही मृतक के पिता भूलन पटेल, मां इंदु देवी तथा पत्नी सुनीता देवी को सांत्वना देते हुए कहा पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का कष्ट नहीं होगी आगे भी देखा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की दुख न हो. 


बीडीओ मो. सज्जाद और उप प्रमुख अरविंद पांडेय द्वारा मृतक राजा पटेल के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय देखते हुए सोशल मीडिया पर पहल कर आर्थिक सहयोग करवाया गया.सोशल मीडिया पर की गई अपील के बाद मृतक के चचेरे भाई अरविंद पटेल के पे फोन पर करीब 50 हजार रुपये की राशि चंदे के रूप में एकत्रित हुआ.


इसे भी पढ़ें: Bhagalpur Bridge Collapse: 'नीतीश कुमार में दम है तो...', CM के ड्रीम प्रोजेक्ट पर PK का हमला, लालू को भी 'घसीटा'