पटना: ओडिशा रेल हादसे को लेकर एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं और मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई जा रही है, साथ ही मामले में रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की जा रही है. इसे लेकर बिहार सरकार केंद्र पर हमलावर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी है.
इस बीच बिहार के जल संसाधन और सूचना मंत्री संजय झा का बयान सामने आया है. उन्होंने शनिवार को ओडिशा रेल हादसे का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है.
संजय झा की ओर से ओडिशा रेल हादसे पर सवाल उठाते हुए नीतीश कुमार का पुराना वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने ज़िम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
मंत्री संजय झा ने ट्वीट किया ''बालासोर (ओडिशा) में हुए भयावह ट्रेन हादसे से मन व्यथित है. यह दुर्घटना रेलवे की ढांचागत खामियों और यात्रियों की सुरक्षा में चूक को भी उजागर करती है. जब अगस्त 1999 में गैसल ट्रेन हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्कालीन रेल मंत्री श्री @NitishKumar ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, तब उन्होंने क्या कहा था, सुनिए.''
रेल हादसे में 288 लोगों की मौत
बता दें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. इस रेल हादसे में 288 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अभी सैकड़ों लोग घायल हैं. ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. 382 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. अन्य सभी की हालत स्थिर है.
इसे भी पढ़ें: Watch: नालंदा में सरेराह भिड़ीं दो पत्नियां, दूसरी के साथ देख भड़की पहली बीवी ने चप्पल से कर दी पति की पिटाई