Odisha Train Accident: मोतिहारी के युवक की मौत, शव लाने के लिए मांगे जा रहे 45 हजार, एक-एक रुपये के लिए मोहताज है परिवार
Bihar News: ओडिशा रेल हादसे में मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव के एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में जिले के 12 लोगों के घायल होने की खबर है.
मोतिहारी: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में बिहार के मोतिहारी जिले के एक व्यक्ति की मौत हो गई है साथ ही दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव निवासी भूलन पटेल का बड़ा बेटा बताया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतक पेंटिंग करके अपना घर खर्च चलाता था. घर से केरल के लिए पेंटिंग कार्य करने जा रहा था तभी इस घटना में युवक की मौत हो गई.
साथ ही इसी गांव के अन्य 9 लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं जिले के बनकटवा प्रखंड के जीतपुर पंचायत के भवानीपुर गांव के तीन मजदूर घटना में घायल हुए हैं. घायलों में दीपक पासवान, विवेक पासवान,धर्मेंद्र मांझी शामिल हैं. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. घायल व्यक्ति ने अपने -अपने घर पर मोबाइल से संपर्क किया और इलाज होने की बात बताई.
भवानीपुर गांव के तीन मजदूर मजदूरी करने जा रहे थे केरल
बनकटवा प्रखंड के जीतपुर पंचायत के मुखिया पति अशोक साह ने मोबाइल पर घटना की जानकारी लेने के बाद बताया कि पंचायत के भवानीपुर गांव के तीन मजदूर केरल में मजदूरी करने जा रहे थे तभी अचानक ओडिशा में ट्रेन हादसा हो गया. इसमें तीन मजदूर घायल हुए हैं. वहीं 2 मजदूरों का पैर टूट गया है तो तीसरे व्यक्ति के माथे में चोट आई है. वहीं मुखिया पति अशोक साह ने घायल मजदूर के परिजनों को भरोसा देते हुए कहा है कि घायलों को बेहतर इलाज करा कर बचाया जाएगा.
वहीं रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव के एक युवक की मौत के साथ 9 लोगों की घायल की जानकारी मिलते ही रामगढ़वा के चिकनी गांव में कोहराम मच गया. घटना में बताया जाता है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का बालासोर में भीषण हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई, जबकि चिकनी गांव के ही दो अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस भीषण हादसे में विजय पासवान गंभीर रूप से घायल हुआ है जो आईसीयू में भर्ती है. वहीं अंजीत कुमार भी घायल है, जिसके छाती में गंभीर चोट आई है. बाकी इसके अन्य साथी भी से घायल हुए हैं.
मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इस संबंध में रामगढ़वा बीडीओ मो सज्जाद ने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र मिलते ही विधवा को पारिवारिक लाभ की एक मुश्त 20 हजार की राशि और विधवा पेंशन का लाभ शीघ्र दिया जाएगा. इस भीषण हादसे में मृतक राजा कुमार की ट्रेन हादसे में मौत की खबर चिकनी गांव में जैसे ही पहुंची गांव में कोहराम मच गया. महिलाएं रोने चिल्लाने लगी. वहीं मृतक की मां एवं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. गांव में चारों तरफ मातम फैला हुआ है. राजा कुमार का एक छोटा भाई है. राजा कुमार की दो साल पहले राजाभार गांव में शादी हुई थी और उसे एक बेटा भी है.
शव को लाने के लिए मांगे जा रहे 45 हजार रुपये
मृतक का शव अभी गांव नहीं पहुंचा है. शव को एम्बुलेंस से लाने के लिए वहां 45 हजार रुपये का डिमांड एम्बुलेंस चालक द्वारा किया जा रहा है लेकिन यहां तो एक एक रुपये के लिए परिवार वाले तरस रहे हैं. झोपड़ी में जीवन यापन करने को विवश हैं.
मृतक राजा कुमार की मां रोते बिलखते बताया उनके परिवार का भरण पोषण करने वाला राजा कुमार ही था जो मजदूरी करने केरल रहा था और उसकी ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक के पिता भवन पटेल भी इस घटना के बाद सदमे में आ गए हैं.घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा पीड़ित परिजन के सहयोग के लिए चंदा एकत्रित किया जा रहा है ताकि पीड़ित परिवार को मदद किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: Jehanabad Murder: बिहार के जहानाबाद में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, क्रिकेट में पैसों को लेकर हुआ था विवाद