वैशाली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार की शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री और कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने वैशाली के महनार पहुंचे थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के दौरान प्रशासनिक लापरवाही को छिपाने के लिए अधिकारियों की ओर से सीएम की आंखों में धूल झोंकने वाली तस्वीर सामने आई.


कचरे पर डाल दिया पर्दा


दरअसल, जिला मुख्यालय के पास जिस सड़क से सीएम नीतीश का काफिला गुजरने वाला था, उस सड़क के किनारे कूड़े का अम्बार लगा हुआ था. मुख्यालय के पास की सड़क के किनारे लगे कचरे की ढेर से सरकारी बाबुओं के निकम्मेपन की पोल न खुले, इसलिए वैशाली जिले के सरकारी बाबुओं ने जुगाड़ निकाला और सड़क किनारे बांस-बल्ली लगाकर कचरे को कपड़े से ढक दिया.


सीएम नीतीश के सामने नहीं खुली पोल


इधर, अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकारी बाबुओं की ओर से लगाई गई जुगाड़ काम कर गई और सीएम नीतीश के सामने उनकी पोल नहीं खुली. लेकिन सवाल यह उठता है कि कचरे के अम्बार को ढकने के लिए उन्होंने जितना हाई फाई इंतजाम किया था. उसका एक हिस्सा भी इस स्थिति को दुरुस्त करने में लगाया होता तो ऐसी करतूत करने की शायद जरूरत न पड़ती.