सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के दौरे पर आए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय (Ram Surat Rai) ने बुधवार को जिले के परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोसी प्रमंडल के सभी डीएम, एसपी व अंचल अधिकारियों के साथ हमने बैठक की. मंत्री ने कहा, " हमने जब यहां के लोगों से आवेदन लिया तो पता चला कि क्षेत्र में दो सौ से भी अधिक जमीन विवाद के मामले में भू-माफिया सक्रिय हैं."


अधिकारियों पर लगाया आरोप


मंत्री ने यह भी बताया कि लगभग 10 अवैध भू-माफियाओं की सूची भी मिली है. उनकी जांच कर सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. पीसी के दौरान मंत्री ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में जो भू-माफियाओं द्वारा कारोबार किया जा रहा है, उसमें कुछ अधिकारियों की भी संलिप्तता है. ये बात अब तक की जांच में सामने आई है. ऐसे में आगे बेहतर तरीके से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बहारहाल मंत्री के बयान से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है. हालांकि, जब तक कानूनी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक भू-माफिया शांत नहीं होंगे.


Samastipur Loot: समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट, 5 बदमाशों ने 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम


बता दें कि कोसी क्षेत्र में इन दिनों भू-माफियाओं का मनेबल चरम पर है. भू-माफिया जबरन लोगों की जमीन हड़पने में लगे हुए हैं. आम लोगों को बार-बार उनके कोप का शिकार होना पड़ रहा है. वहीं, कई बार शिकायत लेकर थाने जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में मंत्री ने अब ओर कार्रवाई करने का फैसला लिया है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Beltron Jobs: बेल्ट्रॉन के नाम पर फर्जी साइट से धोखाधड़ी, कहीं आपने भी तो नहीं किया आवेदन? जानें पूरा मामला


बिहार शिक्षक नियोजन: नौकरी से पहले ‘चढ़ावा’, उसके बाद बन रहा मेडिकल सर्टिफिकेट! नालंदा का मामला, VIDEO देखें