Old Pension Scheme in Bihar: बिहार में पुरानी पेंशन योजना को लेकर क्या है सरकार का स्टैंड? पूछने पर मिला ये जवाब
Budget Session: पुरानी पेंशन योजना को लेकर बिहार में लगातार इसको लेकर मांग उठती रही है. सोमवार को कोई पहला दिन नहीं था जब सत्र के दौरान इसकी कोई मांग उठी हो.
पटनाः बिहार में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme Bihar) को फिर से लागू करने को लेकर सरकार का स्टैंड क्या है ये सोमवार को साफ हो गया. बजट सत्र के दौरान सोमवार को एक बार फिर यह मामला उठा जिस पर राज्य के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने कहा कि राज्य सरकार को इस तरह की कोई औपचारिक सूचना नहीं है. दरअसल, आरजेडी के आलोक मेहता (Alok Mehta) ने यह प्रश्न किया था कि राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जा रही है. इसी पर मंत्री ने जवाब दिया था.
मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने प्रश्नकाल के दौरान आए एक प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य में सितंबर 2005 से नियुक्त सरकारी कर्मियों के लिए नई पेंशन व्यवस्था लागू है. इनके लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. नई पेंशन व्यवस्था (New Pension Scheme) केंद्र सरकार के संकल्प के अनुरूप है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: एक लाख से अधिक जांच, 17 नए केस, 170 एक्टिव मामले, जानें कोरोना वायरस के ताजा अपडेट
लगातार उठती रही है मांग
बता दें कि पुरानी पेंशन योजना को लेकर बिहार में लगातार इसको लेकर मांग उठती रही है. सोमवार को कोई पहला दिन नहीं था जब सत्र के दौरान इसकी कोई मांग उठी हो. पिछले दिनों बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सदन में यह मामला उठाया था. राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किए जाने के बाद लगातार बिहार में भी आवाज उठने लगी है. बजट सत्र के दौरान सदन में सोमवार को यह जवाब देकर सरकार की ओर से स्थिति को स्पष्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: ना करें लापरवाही! अगले पांच दिनों तक बिहार में कुछ इस तरह का होगा मौसम, बढ़ रहा अधिकतम तापमान