गया: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. खासकर नवादा, औरंगाबाद व गया जिले में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. हीटवेव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इसी क्रम में जिले के बोधगया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे. बोधगया में युवाओं ने इन दिनों गर्मी की तीव्रता को मापने के लिए टेबल पर ही आमलेट बनाना शुरू कर दिया है.


सात से आठ मिनट में ऑमलेट तैयार


अब तक आपने चूल्हे या स्टोव पर ऑमलेट बनते देखा होगा, लेकिन बोधगया में पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच कुछ युवा धूप में रखी लोहे की टेबल पर ऑमलेट बनाते दिख रहे हैं. ये सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी हो रही है. बता दें कि तापमान इतनी अधिक है कि टेबल पर अंडा डालते ही 7 से 8 मिनट में ऑमलेट बनकर तैयार हो जा रहा है.


लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना


इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कितनी भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, अगले 48 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसमविदों के अनुसार शुक्रवार को लू की तीव्रता में कुछ गिरावट देखी जाएगी. जबकि शनिवार यानी 30 अप्रैल से राज्य के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में आकाश बादल छाए रहेंगे.


कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम वर्षा व वज्रपात की पूरी संभावना जताई गई है. वहीं, रविवार एक मई को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में वर्षा व धूल भरी आंधी की घटनाएं होने की संभावना है, जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी.