आरा: बिहार के आरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने प्रेमिका की वेवफाई के बाद अपना हाथ काट लिया. इस बीच वहां से उसकी प्रेमिका फरार हो गई. लोगों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्‍टरों के अनुसार फ‍िलहाल उसकी हालत स्थि‍र बनी हुई है.    


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के चंदवा मोड़ के दोनों पहुंचे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर प्रेमिका से उसकी बहस हो गई. युवक ने इसी दौरान अपना हाथ काट लिया. हाथ से खून निकलता देख युवती वहां से फरार हो गई. इस बीच वहां पर स्‍थानीय लोग जुट गए और उसे आनन-फानन में सदर अस्‍पताल ले जाया गया. इसके बाद वहां पर उसका इलाज चल रहा है. जख्‍मी युवक अमृत सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी के देवड़ी गांव का रहने वाला है. जबकि युवती धोबहा ओपी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है.    


ये भी पढ़ें- Gaya News: अब महाबोधी मंदिर में चढ़े फूलों से बनेगी अगरबत्ती, स्थानीय स्तर पर लोगों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें काम की खबर


दो साल से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग 


सदर अस्‍पताल में भर्ती अमृत कुमार ने बताया कि धोबहा ओपी क्षेत्र के एक गांव की युवती से वह प्रेम करता था. दो साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पूर्व उन दोनों के बीच विवाद हो गया था. अमृत ने बताया कि उसे पता चल गया था कि वह किसी और से प्‍यार करने लगी है. सोमवार को उसे मिलने के लिए चंदवा मोड़ बुलाया गया था. वहां पर इसी बात को लेकर हमदोनों के बीच फ‍िर से विवाद हो गया. इसके बाद उसने अपना हाथ काट लिया. इसके बाद स्‍थानीय लोगों ने उसे अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अमृत ने बताया कि उसने मुझे धोखा दिया. मेरे इस हालात पर भी वह मुझे अकेला छोड़कर चली गई. अब हमलोगों के बीच सबकुछ खत्‍म हो गया है. मेरी मां जहां शादी कराएगी, वहां मैं शादी करूंगा.


ये भी पढ़ें- Kaimur Road Accident: कैमूर में बस और ट्रैक्‍टर में टक्‍कर, रोहतास की एक छात्रा की मौके पर मौत, 5 अन्‍य जख्‍मी