बक्सरः ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई’ यह कहावत बक्सर रेलवे स्टेशन के समीप उस वक्त चरितार्थ हुई जब पटरी पार कर रहा एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर इंजन के नीचे चला गया लेकिन बाल-बाल बच गया. ऐसा होता देख ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और एक व्यक्ति का जान बच गई.
मंगलवार को बक्सर स्टेशन के पूर्वी रेलवे गुमटी के पास वशिष्ठ राय रेलवे पटरी पार कर रहे थे. उसी वक्त वशिष्ट राय को चक्कर आ गया और वह एक्सप्रेस ट्रेन के सामने ही गिर गए और वह पूरी तरह इंजन के नीचे चले गए. इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद भी वशिष्ठ राय इंजन के नीचे ही थे, संजोग बना ऐसा कि उनकी जान बच गई. उन्हें सिर में मामूली चोट लगी है.
दवा खरीद कर पार कर रहा था रेलवे क्रॉसिंग
घटना के बाद में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें ट्रेन के इंजन के नीचे से बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार कराने के बाद स्वस्थ देखकर उन्हें छोड़ दिया गया. घायल व्यक्ति ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के भांवर कोल के पास माचाडीह गांव के रहने वाले हैं. दवा खरीदकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक रेलवे पटरी पर चक्कर खा कर गिर पड़े.
इसी दौरान अहमदाबाद से चलकर बरौनी को जाने वाली 09483 डाउन अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस बक्सर रेलवे स्टेशन से खुलकर कुछ दूर आगे बढ़ी थी कि तत्काल ही चालक की नजर गिरे हुए व्यक्ति पर पड़ गई. चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, लेकिन तब तक गाड़ी का इंजन पटरियों के बीच गिरे व्यक्ति के ऊपर चला गया था. मामूल चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: यूपी के छड़ व्यवसायी समेत सिवान व बगहा के 9 लुटेरे गिरफ्तार, इस तरह जाल में फंसे
बिहारः फूलन देवी की मूर्ति लगवाने जा रहे मुकेश सहनी, UP में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का दावा