Bihar Corona Update: देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) को लेकर अलर्ट जारी है. डब्ल्यूएचओ की ओर से गाइडलाइन मिलने के बाद भारत सरकार की ओर से भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. इधर, सभी राज्यों में भी सरकार द्वारा अपने स्तर से गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसका सख्ती से पालन किया जा है. बिहार में ऑमिक्रॉन को लेकर पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. विदेश से आने वाले लोगों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ऑमिक्रॉन को लेकर बरती जा रही सावधानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
नीतीश कुमार ने कही ये बात
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हम ऑमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए अत्यधिक सतर्क हैं. बिहार में अब तक नौ करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण किए जा चुके हैं. हम जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण का टारगेट हासिल कर लेंगे.
बिहार में बढ़ने लगा है कोरोना का प्रभाव
बता दें कि सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोरोना से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि इधर फिर से कोरोना का प्रभाव बढ़ने लगा है. खासकर पटना शहर में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. हमलोग इसको लेकर सतर्क हैं. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के सभी लोग इस मामले में सक्रिय हैं. हमलोगों का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक जांच कराएं.
सीएम नीतीश ने कहा था, " कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन आया है. अभी तक बिहार में इससे पीड़ित लोगों का पता नहीं चला है. लेकिन खतरा तो है. दूसरे देशों में हमलोग देख रहे हैं कि ओमिक्रॉन का प्रभाव बढ़ रहा है. हम लोगों के यहां कोरोना संक्रमण बहुत नीचे चला गया था. उसके बाद फिर पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि बढ़ रहा है. इस बात को लेकर हमलोग बहुत ही सजग हैं. इसके इलाज के लिए पूरा का पूरा इंतजाम है."
ट्रीटमेंट में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगे अगर कुछ होगा तो जैसे पहले अस्पतालों में बेड वगैरह की व्यवस्था की गई थी, उसी तरह से इस बार भी इंतजाम है. ट्रीटमेंट में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. इसकी पूरी तैयारी है. जिस तरह से ट्रीटमेंट के लिए पहले तीन स्टेज में लोगों को रखा जाता है, वैसे ही पहले की तरह ही तैयारी की जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा है. ऐसे में सजगता की जरूरत है.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने दिल्ली में शादी की तो नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? पटना में दिया जवाब