Omicron Cases in Bihar: बिहार में ओमिक्रोन के 40 नए मामले, इसके पहले एक साथ मिल चुके हैं 27 केस, यहां देखें अपडेट
बिहार के लिए राहत की बात यह है कि पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है. साढ़े छह हजार के ऊपर जा रहे मामले अब साढ़े चार हजार तक आ गए हैं.
पटनाः बिहार में एक बार फिर ओमिक्रोन केस (Omicron Variant) के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बीते मंगलवार को एक साथ 40 केस की पुष्टि हुई है. एक जनवरी से 11 जनवरी के बीच लिए गए सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई थी. इसके बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओमिक्रोन के इन 40 नए मामलों में से छह चिकित्सकों समेत 22 मरीज पटना के हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के पांच और गया के तीन, जमुई और खगड़िया से दो-दो और सीतामढ़ी, कैमूर, समस्तीपुर और भागलपुर से एक-एक मरीज हैं.
एक अधिकारी ने कहा- ‘उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान भेजे गए थे.’ बता दें कि इसके पहले बिहार में 10 जनवरी को ओमिक्रोन वैरिएंट के 27 मामले सामने आए थे. इसके बाद एक बार फिर एक साथ 40 केस की पुष्टि हुई है. इधर, बिहार के लिए राहत की बात यह है कि पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है. साढ़े छह हजार के ऊपर जा रहे मामले अब साढ़े चार हजार तक आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: नेपाल में खेसारी लाल यादव पर क्यों भड़क गए लोग? जला दी 4 स्कॉर्पियो, फेसबुक लाइव आकर बताई सच्चाई
कोरोना वायरस की स्थिति क्या है?
मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना के 4,551 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 33,883 हो गई है. वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में 3,786 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. पटना में कोरोना वायरस के 1,218 केस मिले हैं. बिहार का ऐसा अभी कोई जिला नहीं है जहां से एक भी केस ना आ रहे हों.
मंगलवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 3,786
- एक्टिव मरीज - 33,883
- रिकवरी रेट - 94.21
- 24 घंटे में मिले मरीज - 4,551
- 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,54,010
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट, 13 जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे आया, दो दिन बारिश के आसार