पटनाः कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के बाद अब ओमिक्रोन वैरिएंट ने चिंदा बढ़ा दी है. इसको देखते हुए बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बयान जारी कर कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. राज्य के सभी जिलों में संक्रमण के इस नए वैरिएंट की रोकथाम के संबंध में जिलास्तर पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.


क्या करने जा रहा स्वास्थ्य विभाग?


मंगल पांडेय ने कहा कि जिलों में पहले से बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एंव कोविड केयर सेंटर में लगे बेड और उपकरणों की साफ-सफाई कर क्रियाशील करने के आदेश दिए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जा सके. इसके साथ ही ओमिक्रोन के प्रबंधन को लेकर भारत सरकार (Government of India) से जारी दिशा-निर्देश का पालन सुनश्चित करने के लिए कहा गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना में विकास कार्य देखने निकले CM नीतीश कुमार, शाम में लेजर शो का लिया आनंद, देखें VIDEO 


आईजीआईएमएस में जीनोम सिक्वेंसिंग


इसके अलावा विदेश से भारत लौटने वाले बिहार के प्रवासियों की सूची जिलावार प्रतिदिन भेजी जा रही है. सूची के आधार पर चिह्नित व्यक्तियों से फोन पर संपर्क कर और उनके घर पर स्वास्थ्यकर्मियों को भेजकर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है. विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच करना सुनिश्चित की जा रही है. विदेश से लौटने वाले व्यक्तियों की जांच पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर की जा रही है. कम से कम पांच प्रतिशत यात्रियों के आरपटीपीसीआर जांच के लिए रैंडम सैंपल संग्रह करने के लिए कहा गया है, जबकि अधिक से अधिक रैपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी. कोविड जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उस यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस (IGIMS Patna) भेजा जाएगा.


मंगल पांडेय ने आम जनता से अपील की है कि कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें और मुंह पर मास्क और दो गज की दूरी के साथ-साथ साफ-सफाई भी खयाल रखें. इसके अलावा कोविड टीका का दोनों डोज जल्द लें. जिनका भी सेकेंड डोज का समय हो गया है, वे टीका लेकर पुरस्कार के भागी बनें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. इसका परिणाम है कि विभाग निर्धारित समय से पूर्व ही टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने में सफल हो रहा है.



यह भी पढ़ें- Poisonous Liquor Bihar: वैशाली में जहरीली शराब से फिर हुई मौत, अभी कुछ महीने पहले ही 5 लोगों की गई थी जान