Omicron Variant: नए वेरिएंट को लेकर गया का ANMMCH अलर्ट, 100 बेड सुरक्षित, लगाए जा चुके हैं ऑक्सीजन के 3 प्लांट
दूसरी लहर के दौरान ANMMCH में सभी बेड फुल हो गए थे. ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई थी. उन सारी परेशानियों को देखते हुए इस बार पहले से तैयारी है. यहां डॉक्टरों की संख्या भी पर्याप्त है.
गयाः कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए बिहार के गया में अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है. नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर गया का अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में पूरी तैयारी की जा रही है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल (Dr. PK Agarwal) ने बताया कि अस्पताल परिसर में बने एमसीएच बिल्डिंग के 100 बेड को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है. एमसीएच बिल्डिंग को ही कोरोना वार्ड बनाया गया था, जहां कोरोना की दूसरी लहर में मरीज रखे गए थे.
इस बार पहले से एएनएमएमसीएच में तैयारी
अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि यहां दूसरी लहर के दौरान सभी बेड फुल हो गए थे. ऑक्सीजन की भी किल्लत हो गई थी. उन सारी परेशानियों को देखते हुए इस बार पहले से तैयारी है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने वाली है. यहां लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, एयर टू ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट के कुल तीन प्लांट लगाए गए है. इसके अलावा यहां पर्याप्त संख्या में डॉक्टर भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC LDC Prelims Exam Date 2021: बीपीएससी ने लोअर डिवीजन क्लर्क की प्री परीक्षा की तारीख की घोषित, यहां से करें चेक
ऑक्सीजन और डॉक्टरों की कोई कमी नहीं
बताया जाता है कि ऑक्सीजन और डॉक्टर के मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल आत्मनिर्भर है. वहीं जिन दवाओं की कमी है उसे खरीदा जाना है, इसकी भी तैयारी कर ली गई है. अभी दवा पर्याप्त है. एमसीएच बिल्डिंग को अन्य मरीजों के खोला जाना था लेकिन नए वेरिएंट के आने के बाद अब इसे ओमिक्रोन के लिए रिजर्व रखा गया है. यह तब तक रहेगा जब तक इसका खतरा पूरी तरह से टल नहीं जाए. इस वेरिएंट को लेकर अब एएनएमएमसीएच पूरी तरह तैयार है.