Patna News: राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल के एक रूम में बीते मंगलवार (07 जनवरी, 2025) को आग लग गई थी. आग बुझाने के बाद छानबीन के क्रम में कमरे से लाखों रुपये के नोट जले हुए मिले हैं. साथ ही एमबीबीएस परीक्षा में इस्तेमाल होने वाली जली हुई ओएमआर शीट भी मिली. नीट यूजी परीक्षा के जले हुए कई एडमिट कार्ड भी मौके से मिले. साथ ही शराब के बोतल भी बरामद हुए हैं.
इस तरह सामान मिलने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर पीएमसीएच के हॉस्टल में कौन सा कांड चल रहा था? एक तरफ जब बिहार में पेपर लीक जैसे मामले चल रहे हैं उस बीच इस तरह से पैसा, ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड मिलना कई सवाल खड़े करता है. बताया जाता है कि यह कमरा मेडिकल छात्र अजय कुमार का है. पीजी पास कर चुका है. उसने यहां हॉस्टल में दो-तीन रूम पर अपना कब्जा रखा है. घटना के बाद से वो फरार हो गया है.
समस्तीपुर का रहने वाला है अजय कुमार
इस पूरे मामले में चाणक्य हॉस्टल के वार्डन ने कहा कि अजय के कमरे में जले हुए नोट, ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड मिले हैं. शराब की बोतल मिली है. पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस जांच कर रही है. अजय कुमार समस्तीपुर का रहने वाला है. कई रुम पर कब्जा कर रखा था. इसकी सूचना उन्होंने ऑफिस में छह महीने पहले ही दी थी.
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह परीक्षा में स्कॉलर बैठाने से जुड़ा मामला है? क्या यह परीक्षाओं में पैसा लेकर स्कॉलर बैठाता था? उन्होंने कहा कि इसके बारे में कुछ नहीं बता सकता. मुझे जानकारी नहीं है. जांच का विषय है.
इस पूरे मामले में प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी ने गुरुवार (09 जनवरी) को कहा कि परसों (मंगलवार) रात में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई. कुछ सामान जल गए हैं वह पुलिस को दिया जा रहा है. जांच का विषय है. इस बीच सवाल उठ रहा है कि आग किसी कारण से लगी थी या फिर सबूतों को मिटाने के लिए तो कहीं आग नहीं लगाई गई थी?
यह भी पढ़ें- JDU ने बढ़ाई BJP की टेंशन! दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये खास सीटें मांग रही नीतीश कुमार की पार्टी