पटना: सूबे से शुक्रवार को तीन किसानों की हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने फिर एक बार सूबे की नीतीश सरकार को घेरा है. आरजेडी ने कहा कि जब सरकार निकम्मी होती है तो प्रशासनिक व्यवस्था में घुन लगते देर नहीं लगती है.
आरजेडी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि फसल की रक्षा में बिहार में बह रहा किसानों का खून, 24 घंटे में 3 की हत्या. बिहार में अपराधियों को पुलिस का रत्ती भर भी डर नहीं. जब सरकार निकम्मी और भ्रष्ट होती है, तो अफसरशाही, पुलिस, प्रशासन को पूरी व्यवस्था में घुन लगा देने में देर लगता.
इससे पहले आरजेडी ने नीतीश कुमार को सिद्धांतहीन और झुका हुआ व्यक्ति बताया था. आरजेडी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि कितनी हत्याएँ हो जाने पर नीतीश कुमार सरकार जागेगी? इंसानों की जान बिहार में सस्ती है, क्योंकि CM पद पर बैठा सिद्धांतहीन झुका हुआ व्यक्ति है.
मालूम हो कि बिहार के नालंदा, रोहतास और वैशाली से शुक्रवार को किसानों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पहली घटना वैशाली के महुआ के मिर्जानगर की है, जहां बैंगन के खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक किसान बैंगन की अपनी खेती की रखवाली के लिए रात भर अपने खेतों में ही सोता था. इसी दौरान उसकी हत्या की गई है.
दूसरी घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की है जहां गुरुवार की देर रात अपराधियों ने खलिहान में रखे धान की फसल की रखवाली कर रहे एक किसान की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई और जाते-जाते अपराधियों ने किसान की आंख भी निकाल ली.
वहीं, तीसरी रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. जिले के घूरनपिपरा गांव निवासी 32 वर्षीय किसान शशिकांत राय गुरुवार की रात अपने खलिहान की रखवाली कर रहा था, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें -
बिहार पुलिस का एक्शन प्लान- अब IG, DIG स्तर के अधिकारी भी करेंगे रात में गश्त
बिहार: सुशासन की खुली पोल, मुजफ्फरपुर में बार बालाओं के साथ डांस के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल