Bihar News: जीवेश मिश्रा के आरोप पर अधिकारियों ने दी सफाई, कहा- अपमान करना संभव नहीं, मामले की जांच होगी
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि कोई भी सिविलियन या पुलिस पदाधिकारी चाहे वो कोई भी हो, जाने या अनजाने में मंत्री या किसी अन्य जनप्रतिनिधि की बेइज्जती नहीं कर सकता है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने गुरुवार को पटना के डीएम और एसएसपी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पटना के डीएम-एसपी की वजह से उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया है. मंत्री की मानें तो एक पुलिस वाले ने उनकी गाड़ी रोकी, जिसके बाद सामने से डीएम और एसपी की गाड़ी निकल गई.
कार से उतर कर चिल्लाने लगे मंत्री
इस घटना के बाद वे आग बबूला हो गए और अपनी कार से उतर कर जोर-जोर से सबके सामने चिल्लाने लगे. उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कहा कि हम सरकार हैं. एसपी और डीएम की गाड़ी के कारण मंत्री की गाड़ी रोकना कहां का कानून है? जिस अधिकारी ने गाड़ी रोकी है, जब तक उसका सस्पेंशन नहीं होगा वे सदन के अंदर नहीं जाएंगे.
अधिकारियों ने दी सफाई
इधर, उनके इस आरोप पर बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सफाई दी है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई भी सिविलियन या पुलिस पदाधिकारी चाहे वो कोई भी हो, जाने या अनजाने में मंत्री या किसी अन्य जनप्रतिनिधि की बेइज्जती नहीं कर सकता है. लेकिन अगर मंत्री ने कहा है कि उनके साथ ऐसा हुआ है, तो मामले की जांच होगी. इधर, डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर जांच होगी. उक्त स्थल के फुटेज को मंगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -