पूर्व CM की पुण्यतिथि पर तेजस्वी ने अनुग्रह नारायण को किया नमन, डिप्टी CM और मांझी ने कसा तंज
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी बाबू अगर आपको बिहार विभूतियों का जानकारी नहीं है, तो हम आपको सबका फोटो भेज देतें हैं. आगे से फोटो देखकर ही कुछ चीं-चीं कीजिएगा.
![पूर्व CM की पुण्यतिथि पर तेजस्वी ने अनुग्रह नारायण को किया नमन, डिप्टी CM और मांझी ने कसा तंज On the death anniversary of the former CM, Tejashwi bowed to Anugraha Narayan, Manjhi said this ann पूर्व CM की पुण्यतिथि पर तेजस्वी ने अनुग्रह नारायण को किया नमन, डिप्टी CM और मांझी ने कसा तंज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/01132107/images-2021-01-04T202324.734_copy_720x540_1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पहले सीएम श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर प्रथम उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण को नमन कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुसीबत पड़ गए हैं. बिहार के दोनों बड़े नेताओं को पहचाने में चूक करने के बाद सत्ताधारी दल के नेता तेजस्वी को लगातार घेर रहे हैं. ट्विटर पर रविवार को गलत फ़ोटो पोस्ट करने के बाद बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर निशाना साधा और बिना जानकारी पोस्ट नहीं करने की नसीहत दी.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, " हई देखिए...अब जेकरा ई नहीं पता है कि श्री कृष्ण बाबू कउन हैं, उहो खुद को बिहार का नेता बुझने लगें हैं. तेजस्वी बाबू अगर आपको बिहार विभूतियों का जानकारी नहीं है, तो हम आपको सबका फोटो भेज देतें हैं. आगे से फोटो देखकर ही कुछ चीं-चीं कीजिएगा. भद्द पिटवा लिहिस लड़का..."
हई देखिए... अब जेकरा ई नहीं पता है कि श्री कृष्ण बाबू कउन हैं उहो खुद को बिहार का नेता बुझने लगें हैं। .@yadavtejashwi बाबू अगर आपको बिहार विभूतियों का जानकारी नहीं है तो हम आपको सबका फोटो भेज देतें हैं।आगे से फोटो देखकर ही कुछ चीं-चीं किजिएगा। भद्द पिटवा लिहिस लड़का... https://t.co/NFP2LLkYiB
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 31, 2021
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी गलत ट्वीट करने को लेकर तेजस्वी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नेता प्रतिपक्ष का मन मीजाज कहीं और भटक रहा है. ये सभी जानते हैं. उनका मन सत्ता खोज रहा है, तो ऐसी गलती स्वाभाविक है.
पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी इस मुद्दे पर तेजस्वी को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि भाड़े का ज्ञान ने किया विस्फोट, लेकिन गुनाहगार आप ही माने जायेंगे? राजनैतिक पर्यटक कैसे जानेंगे, बिहार के महापुरुषों को आप तो भ्रष्टाचारी, जेल में बंद अपराधी को ही जानते हैं.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 60वें पुण्यतिथि पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. लेकिन उन्होंने जो फोटो पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह का बताकर ट्वीट की थी, वो असलियत में बिहार विभूति और प्रथम उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिन्हा की है. ऐसे में बिहार के दोनों महान नेताओं की फ़ोटो पहचानने में गलती को लेकर तेजस्वी को ट्विटर पर यूजर्स और सत्ता पक्ष के नेता ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
पूर्व CM की गलत फोटो ट्वीट कर ट्रोल हुए तेजस्वी, JDU नेता ने कसा तंज, कही ये बात बिहार सरकार में मंत्री बनने को लेकर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)