कटिहार: जिले के कदवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात फायरिंग और विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने अपना निशाना बनाया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह समेत तीन गस्ती वाहनों से आई पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया. कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है.
कदवा थाना क्षेत्र के सोनाली बाजार में गोलीबारी की घटना को लेकर युवक चंदन गुप्ता ने बताया कि वह मंदिर की सीढ़ी पर बैठा था. पड़ोस में रहने वाला युवक सुमित पांडेय अचनाक आकर उसपर गोली चला दी. इसपर उसने सिर नीचे कर जमीन पर बैठ गया जिससे उसकी जान बची. वहीं, दूसरी गोली भी चलाई गई जो टीन पर जाकर लगी. तीन फायरिंग की आवाज सुनकर श्यामागढ़ हाट के सैकड़ों लोग जमा हो गए सभी सुमित पांडेय को खोजने लगे.
इसके बाद घटना की सूचना कदवा थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करानो में जुट गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि तीन खोखा बरामद होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को मौके से भगा दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट गया. लोगों के बीच फंसे सब इंस्पेक्टर विजय सिंह के साथ भीड़ ने बदसलूकी की और उनकी पिटाई भी की.
लोगों को चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाईः एसपी
इस मामले में कटिहार के एसपी विकास कुमार ने कहा कि शुक्रवार को कदवा थाना अंतर्गत एक अतिक्रमण हटाया गया था. इस दौरान शाम में विवाद हो गया. ग्रामीणों के अनुसार एक युवक की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई. इस मामले में पुलिस को जब सूचना मिली तो गश्ती दल की टीम पहुंची और उन्होंने जांच शुरू की. इस बीच कुछ असमाजिक तत्वों ने पुलिस के खिलाफ ही लोगों को भड़का दिया और पुलिस का घेराव किया गया. इस दौरान पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. एक गाड़ी को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया गया. लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: वरमाला के दौरान सुपौल में की गई हर्ष फायरिंग, स्टेज पर खड़ी दुल्हन को लगी गोली
बिहारः छात्रा के साथ 3 महीने से प्रधानाचार्य कर रहा था दुष्कर्म, तस्वीर के नाम पर करता था ब्लैकमेल