Patna News: राजधानी पटना के एक अपार्टमेंट में पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की. लखनऊ के मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट पर पटना की पुलिस ने रूपसपुर थाने अंतर्गत पाटलिपुत्र जंक्शन स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट के कमरा संख्या 208 में छापेमारी की. कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 2,000 के नोट में लगभग 9.74 लाख रुपए जब्त किए हैं. बताया जा रहा है नोटों का हेराफेरी करने वाले थे. कई राज्य में इनका नेटवर्क काम कर रहा है.


गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में जुटी पुलिस


फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मिलिट्री इंटेलिजेंस के अनुसार पुलिस अनुसंधान कर रही है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि इन रुपयों को किस उद्देश्य से पटना मंगाया गया था? वहीं, पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.


लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दी थी सूचना


इस मामले को लेकर रूपसपुर के एसएचओ रणविजय कुमार ने बताया कि लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस से हम लोगों को सूचना मिली कि पाटलिपुत्र स्टेशन के करीब न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में कुछ व्यक्ति नोटों का हेरा फेरी करने वाले हैं और 2000 के नोट पुराने नोट को कहीं ट्रांजैक्शन करने वाले थे, किसी व्यक्ति को देने वाले थे. सूचना के आधार पर हम लोग ने रेड किया. 14 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. वहां से गाड़ी भी बरामद की गई है. जो पैसे बरामद हुए हैं वो आरबीआई के अनुसार सितंबर में ही बंद हो चुके हैं. 


आगे एसएचओ ने बताया कि अभी तक जांच में इनका एक बड़ा नेटवर्क दिख रहा है, जो लगता है तीन-चार स्टेट में सक्रिय है. ब्लैक मनी को वाइट मनी करते हैं. अभी मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पूरा मामले स्पष्ट हो पाएगा.


ये भी पढ़ें: Patna Gas Vendor Murder: पटना में गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या, कंकड़बाग में सिलेंडर बांटने निकला था