पेट्रोल-डीजल के दामों पर बीजेपी के मंत्री बोले- जनता को पड़ जाती है इसकी आदत, आम लोग तो बस से चलते हैं
बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि आम जनता गाड़ी से नहीं बस से चलती है. मधुबनी के बिस्फी से विधायक ने कहा कि इन दिनों गाड़ियों का एवरेज बढ़ रहा है.
पटना: बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम जनता गाड़ी से नहीं बस से चलती है. महंगाई से आम जनता नहीं नेता परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता पर आंशिक तौर पर इसका असर पड़ता है. जनता को इसकी आदत हो जाती है.
बीजेपी के एक और विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि इसी देश में लोगों को 15 और 30 हज़ार रुपए वेतन मिलता है. महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि ये सब मानसिक बीमारी है. पेट्रोल-डीजल अपने देश में नहीं होता है. हम एक महामारी से गुज़र रहे हैं इसलिए इसपर शेष टैक्स लगया गया है. उन्होंने कहा कि साल 2012-13 के मुकाबले अभी भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें उतनी नहीं बढ़ी है. आज सात साल बाद 90 रुपए तेल है.
इन दिनों गाड़ियों का एवरेज बढ़ रहा- विधायक
मधुबनी के बिस्फी से विधायक ने कहा कि इन दिनों गाड़ियों का एवरेज बढ़ रहा है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सोलर ऊर्जा पर खास ध्यान दे रही है. साल 2030 तक पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियां समाप्त हो जाएंगी. विपक्ष के साइकिल से विधानसभा पहुंचने पर उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग चूके हुए मोहरे हैं. उनके पास करने को कुछ नहीं है. उनकी राजनीति पिट चुकी है. इसलिए वे ऐसी राजनीति कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
जेल में ही रहेंगे RJD सुप्रीमो लालू यादव, एक बार फिर हाइकोर्ट से नहीं मिली जमानत