Road Accident: नालंदा में बाइक सवार मामा और दो भांजी को ट्रक ने मारा जोरदार टक्कर, एक बहन की हुई मौत, दो घायल
Nalanda News: मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज गांव निवासी विनेश महतो के 15 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमार के रूप में हुई है.
नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार तीन लोगों को शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो बहनों में एक की मौत हो गई. इसके साथ ही दूसरी बहन और बाइक चालक मामा गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतका की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज गांव निवासी विनेश महतो के 15 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद मृतक के परिवार में मचा कोहराम
बताया जाता है कि छठ पूजा को लेकर मामा डब्लू महतो अपनी भांजी को पटना से बाइक से नानी घर नवादा के मकनपुर ले जा रहा था. इस दौरान यह सड़क दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, सूचना के बाद सदर अस्पताल परिजन पहुंचे. मृतका के जख्मी मामा ने बताया कि पीछे से ट्रक आया और टक्कर मार दिया, जिससे बाइक गिर गया, भांजी बाइक के नीचे दब गई थी. इससे उसकी मौत हो गई, जबकी इस घटना में दूसरी भांजी शिवरन कुमारी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.
'शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है'
इस घटना को लेकर दीपनगर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दी गई. पूछताछ में पता चला कि पटना से बाइक सवार एक आदमी और दो लड़की नवादा जा रहे थे तभी यह घटना चोरा बगीचा के पास घटी है. एक व्यक्ति और एक लड़की जख्मी है जिसका इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नालंदा में बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, छठ पर्व में शामिल होने जा रहा था ससुराल