बिहारः कोरोनाकाल में ‘सांसों’ की चोरी, बंगाल से सिलिंडर मंगाकर 35 हजार में बेच रहे धंधेबाज
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डेहरी के स्टेशन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में 30 से 35 हजार रुपये में एक ऑक्सीजन सिलिंडर बेचा जा रहा है. इस सूचना पर डेहरी के एसडीओ और एएसपी ने दल-बल के साथ छापेमारी की. मौके से धंधेबाज विकास कुमार को गिरफ्तार किया.
![बिहारः कोरोनाकाल में ‘सांसों’ की चोरी, बंगाल से सिलिंडर मंगाकर 35 हजार में बेच रहे धंधेबाज one hundred twenty nine oxygen cylinder recovered by police during raid in shop at rohats ann बिहारः कोरोनाकाल में ‘सांसों’ की चोरी, बंगाल से सिलिंडर मंगाकर 35 हजार में बेच रहे धंधेबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/7b55f4e2be2e6f0e194cff2e56a6c8c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतासः शुक्रवार को डेहरी में प्रशासन ने छापेमारी कर ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी के गोरखधंधा का पर्दाफाश किया है. इस दौरान 129 ऑक्सीजन सिलिंडर को भी जब्त किया गया है. गोरखधंधे में संलिप्त विकास कुमार नाम के एक शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी इस तरह का काम नहीं हो इसपर नजर रखी जा रही है.
सूचना मिलने के बाद की गई छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डेहरी के स्टेशन रोड में विकास ट्रेडर्स नाम के प्रतिष्ठान में 30 से लेकर 35 हजार रुपये में एक ऑक्सीजन सिलिंडर बेचा जा रहा है. इस सूचना पर डेहरी के एसडीओ और एएसपी ने दल-बल के साथ छापेमारी की. मौके से धंधेबाज विकास कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि पश्चिम बंगाल से रिफिलिंग कर ऑक्सीजन सिलिंडर मंगाया जाता है.
आपदा को अवसर में बदल रहे धंधेबाज
गौरतलब हो कि इन दिनों ऑक्सीजन की मारामारी है. ऐसे में लोगों को मनमाने दाम पर अपने मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदना पड़ता है. डेहरी के एसडीओ ने बताया कि कुछ लोग आपदा को अवसर में बदलना चाह रहे हैं. सभी सिलिंडरों को डेहरी के अनुमंडल अस्पताल को सुपुर्द किया जा रहा है ताकि इसका सदुपयोग हो सके. कार्रवाई कर धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-
Bihar Lockdown: कैमूर में प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मधुबनीः खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, गांव के लोगों ने इस तरीके से किया काबू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)