Bihar News: 'वन नेशन वन इलेक्शन से महागठबंधन के पेट में दर्द', RCP सिंह ने JDU के पोल खोल अभियान पर दिया बयान
Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बूथ स्तर को मजबूत करने के लिए बीजेपी लगातार मीटिंग कर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं क साथ बैठक की.
![Bihar News: 'वन नेशन वन इलेक्शन से महागठबंधन के पेट में दर्द', RCP सिंह ने JDU के पोल खोल अभियान पर दिया बयान One Nation One Election Reaction RCP Singh Says INDIA Alliance is Worried on JDU Pol Khol Abhiyan ann Bihar News: 'वन नेशन वन इलेक्शन से महागठबंधन के पेट में दर्द', RCP सिंह ने JDU के पोल खोल अभियान पर दिया बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/02/a11c32693b24453fe22c8ec2f1c7d5f71693676844243651_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCP Singh on One Nation One Election: लोकसभा चुनाव को देखते बिहार में बीजेपी लगातार बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए बैठक कर रही है. हरनौत विधानसभा अंर्तगत मुस्तफापुर गांव में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. शुक्रवार (1 सितंबर) को हुई इस बैठक में आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ता से चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की, इस बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इस बैठक के दौरान आरसीपी सिंह ने जेडीयू पार्टी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान 'एक देश एक चुनाव' के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि 1952, 1957 से लेकर 1962 तक का चुनाव सब एक साथ ही हुआ था. जब दोनों चुनाव एक साथ होता है, तब चुनावी खर्च कम होता है और प्रशासनिक मुश्किलें भी कम होती हैं. उन्होंने कहा देश में हर साल चुनाव होते रहते हैं, कभी इस प्रदेश में तो कभी दूसरे प्रदेश में. इसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित होते हैं और बहुत ज्यादा संसाधनों को खर्च होता है.
महागठबंधन के पेट में दर्द होना स्वाभाविक- आरसीपी सिंह
'एक देश एक चुनाव' का सपोर्ट करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा, 'केंद्र की जो सोच है लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की मैं उसके पक्ष में हूं और यह होना भी चाहिए.' उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अब इस बात को लेकर महागठबंधन के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है. महागठबंधन को अच्छी तरह से मालूम है कि अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होगा तो ये कहीं के नहीं रहेंगे.'
'जनता ने जेडीयू की खोल दी पोल'
जनता दल यूनाईटेड के पोल खोल कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए आरसीपी सिंह ने कहा, जिसकी पोल खुद जनता ने खोलकर रख दिया हो, वह बीजेपी के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम चला रहे हैं. इससे बड़ी हास्यास्पद बात हो ही नहीं सकती. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि, 2020 के बिहार चुनाव में किसके साथ लड़े थे? ललन सिंह आज सांसद हैं, क्या उस समय बीजेपी के लोगों ने उनको वोट नहीं दिया था. क्या वे सिर्फ जेडीयू के वोट से जीते थे. उन्होंने दावा किया कि पोल तो जनता इनकी खोल रही है, जनता से बचने और अपनी गलतियों, कमजोरियों असफलता को छिपाने के लिए जेडीयू इस तरह का स्लोगन दे रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)