बांका: जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बियाही मोड़ के समीप परही गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में गुरुवार की देर रात हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि सात लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक शख्स की मौत की खबर के बाद कोहराम मच गया है.


कुछ लोगों को मामूली चोट भी लगी


जानकारी के अनुसार, सिलजोरी पंचायत के परही टोला में गुरुवार देर रात डमरुधर यादव और उसके गोतिया जीवलाल यादव में भूमि विवाद को लेकर लडाई हो गई. देखते ही देखते मारपीट भी होने लगी. दोनों पक्ष हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. लाठी-डंडे का भी इस्तेमाल किया गया. इस दौरान करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए जिनमें कुछ लोगों को मामूली चोट भी लगी है.


झड़प में डमरूधर यादव का पक्ष कमजोर पड़ गया और इसकी तरफ से कामदेव यादव, बैकुंठ यादव और करीब पांच-छह महिलाएं जख्मी हो गईं. वहीं, दूसरे पक्ष से जीवलाल यादव, उसका बेटा उमेश यादव, वीरन यादव, अजय कुमार, संजय यादव और दो महिलाएं जख्मी हो गईं.


गंभीर रूप से जख्मी डमरूधर यादव, बैकुंठ यादव सहित कुछ अन्य लोगों को रात में ही देवघर रेफर कर दिया गया. इस घटना में 50 वर्षीय डमरूधर यादव की देवघर में इलाज के दौरान गुरुवार की रात करीब 11 बजे मौत हो गई.  


आवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई


सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया. डमरूधर की मौत के बाद एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. खबर लिखे जाने तक थानाध्यक्ष रविशंकर ने डमरूधर यादव के परिजनों का बयान लेने के लिए देवघर रवाना हुए. शुक्रवार दोपहर तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. वरीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन मिलने के बाद काउंटर केस दर्ज किया जाएगा, फिर कार्रवाई होगी.


(इनपुटः कुमुद रंजन राव)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: चलती गाड़ी में मेडिकल एजेंसी के कर्मी को मारी गोली, कलेक्शन कर लौटने के दौरान हुआ हादसा