बांका: जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर जिले के सीमा पर अवस्थित दिलावरचक मौजा में शनिवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की पुरानी रंजिश में गोली मार कर हत्या (Banka News) कर दी गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. मृतक की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत गोराडीह थाना क्षेत्र के हरिनगर ग्राम निवासी 47 वर्षीय मंगल महतो के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बदमाश को हथियार के साथ धर दबोचा.
आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर ग्राम निवासी मंगल महतो शनिवार की दोपहर दिलावरचक मौजा में अपने नवनिर्माणाधीन मकान के पास गया था. इस दौरान हरिनगर निवासी नटकू महतो उर्फ कुंदन ने मंगल महतो के सीने पर गोली मारते हुए फरार हो गया. गोली लगने से मंगल महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस गोलीकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे धनकुंड थानाध्यक्ष मंटु कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने बदमाशों का पीछा करते हुए सन्हौला थाना क्षेत्र के मंगाचक गांव से आरोपी नटकू महतो को दो कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
20 वर्ष की सजा के बाद जेल से निकला था
बताया जा रहा है कि मंगल महतो ने करीब 20 वर्ष पूर्व हरिनगर ग्राम निवासी राजकिशोर महतो नामक एक व्यक्ति की भूमि विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड मामले में मंगल महतो को करीब 20 वर्ष की सजा हुई थी. वहीं, 20 वर्ष की सजा काटने के बाद मंगल महतो एक वर्ष पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. वहीं, पुरानी बातों को भूलकर मंगल फिलहाल में अपना नया मकान बनवा रहा था, लेकिन मंगल द्वारा 20 वर्ष पूर्व राजकिशोर महतो की हत्या को उसके पुत्र ने नहीं भूला था. इसी पुरानी रंजिश में राजकिशोर के पुत्र नटकू ने मंगल की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुरानी रंजिश में घटना को दिया गया अंजाम- एसडीपीओ
इस मामले को लेकर बांका के एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि नटकू उर्फ कुंदन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि 20 वर्ष पूर्व उसके पिता की हत्या हुई थी. इसमें मंगल महतो नामजद अभियुक्त था और एक वर्ष पूर्व जेल से सजा काटकर बाहर आया था. इस पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सासाराम में श्री कृष्ण प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी, 4 गिरफ्तार, छावनी में बदला इलाका